सरगुजा जिले के सखौली में प्रेमी के साथ तीन सालों से लिव इन रिलेशन में रह रही आदिवासी युवती ने फांसी लगा ली। पुलिस जांच में पता चला कि युवती को प्रेमी लगातार प्रताड़ित कर रहा था और मारपीट करता था। मामले में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ धारा 108 का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धौरपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सखौली निवासी रामदयाल दास के साथ आदिवासी युवती बसंती सिंह (25 वर्ष) का करीब 4 साल पहले से लव अफेयर था। करीब तीन साल पहले बसंती सिंह अपनी मर्जी से प्रेमी रामदयाल के घर आ गई और लिव इन रिलेशन में बतौर पत्नी साथ रहने लगी। लिव इन रिलेशन में रहने के दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा। रामदयाल दास ने पीछा छुड़ाने के लिए बसंती सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई, प्रेमी गिरफ्तार
बसंती सिंह ने लगातार प्रताड़ना से तंग आकर 14 जुलाई 2025 को अपने घर में फांसी लगा ली थी। पुलिस जांच में पता चला कि घटना दिनांक की दोपहर भी प्रेमिका के साथ रामदयाल दास ने मारपीट की थी। परिजनों और आसपास के लोगों के बयान में रामदयाल दास द्वारा बसंती सिंह को प्रताड़ित करने की पुष्टि हुई। मामले में पुलिस ने रामदयाल दास (27 वर्ष) के खिलाफ धारा धारा 108 बी.एन.एस. एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2-ट) का अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने आरोपी रामदयाल दास को आज गिरफ्तार कर लिया। धौरपुर थाना प्रभारी अश्वनी दीवान ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने फांसी लगाई:प्रेमी के मारपीट और प्रताड़ना से थी परेशान, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

















Leave a Reply