दुर्ग जिले की पुलगांव पुलिस ने नगपुरा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी का असफल प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक के वॉल्ट का ताला तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। बैंक की शाखा प्रबंधक अंकिता भदोरिया ने 17 अक्टूबर की सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6:17 बजे बैंक के चपरासी तोप सिंह पारकर ने उन्हें शटर का ताला टूटने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने पर अंकिता भदोरिया ने देखा कि बैंक के शटर और वॉल्ट रूम के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखे सैफ का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया था, जो विफल रहा। ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास सूचना मिलने पर पुलगांव पुलिस (चौकी नगपुरा) ने अपराध क्रमांक 467/25, धारा 331(4), 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर ग्राम कोटनी निवासी पंकज साहू (25 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बैंक में चोरी का प्रयास करने की बात स्वीकार की। सब्बल और ताले समेत आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी पंकज साहू के पास से चार टूटे हुए ताले और एक लोहे का सब्बल बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
नगपुरा बैंक में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार:पुलगांव पुलिस ने CCTV फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी को दबोचा

















Leave a Reply