मुंगेली में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई:6 आरोपियों को पकड़कर शहर में घुमाया, नारे लगवाए- हम हैं नशा के सौदागर, हमसे बचिए

मुंगेली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक पटेल के निर्देश पर सिटी कोतवाली, जरहागांव थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 18 अगस्त को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में दाउपारा चौक के जाकिर खान, केशवपुर के सोनू डांडे और अनिल खरसायन, खर्रीपारा के विष्णु वैष्णव तथा झझपुरी खुर्द जरहागांव के किशोर ध्रुव और अमित साहू शामिल हैं। ये सभी ब्राउन शुगर, नाइट्रा, गांजा, सिगरेट, बीड़ी और शराब का अवैध कारोबार करते थे। पुलिस ने आरोपियों को शहर में घुमाया पुलिस ने इन आरोपियों को शहर में घुमाया और उनसे नारे लगवाए – ‘हम हैं नशा के सौदागर, हमसे बचिए और अपने बच्चों को भी बचाइए’। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। एसपी भोजराम पटेल ने लोगों से अपील की है कि नशा करने वालों और तस्करों की जानकारी नशा मुक्ति हेल्पलाइन 1933 पर दें। पुलिस ‘पहल’ अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज में बच्चों और गांव-गांव में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। चलित थाने के जरिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *