खरोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 25 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भड़हा का धन्नू विश्वकर्मा अवैध शराब की बिक्री के लिए केशला से नवागांव मोड़ स्थित देवांगन आरा मिल के पास खड़ा है। सूचना की पुष्टि के लिए खरोरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने 42 वर्षीय धन्नू विश्वकर्मा को एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के साथ पकड़ा। जांच में बोरी से 35 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 3,500 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद शराब को गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिया गया है।
खरोरा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:अवैध शराब बेचने पहुंचा तस्कर गिरफ्तार, 35 पौवा देशी शराब जब्त

















Leave a Reply