दुर्ग पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में, पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर 7 व्यक्तियों को पकड़ा, जो खुले में शराब का सेवन कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। यह अभियान 26 अक्टूबर की रात को चलाया गया था। पुलिस टीमों ने नगपुरा, भिलाई नगर और जामुल क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर अड्डेबाजी और शराब सेवन की शिकायतों पर कार्रवाई की। पकड़े गए 7 व्यक्तियों में से नगपुरा से 2, भिलाई नगर से 3 और जामुल से 2 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हंगामा करने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में अब सीधे आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है, ताकि शहर में अनुशासन और शांति व्यवस्था बनी रहे। दुर्ग पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर नशे से दूर रहने की अपील की है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध या अवांछित गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर अड्डेबाजी और शराब सेवन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
दुर्ग में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई:दुर्ग पुलिस ने 7 युवकों को पकड़ा, आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

















Leave a Reply