बिलासपुर-तखतपुर में गणेशोत्सव के दौरान कार्रवाई:तेज आवाज में गाने बजाने पर 5 डीजे सेट और वाहन जब्त, गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर एक्शन

बिलासपुर और तखतपुर में गणेशोत्सव के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 डीजे सेट जब्त किए हैं। डीजे संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 15 के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो स्थानों से डीजे साउंड सिस्टम जब्त किए गए है। एक छोटा हाथी वाहन (CG 10 C 9219) और राघवेन्द्र सभा भवन के पास से एक अन्य वाहन से डीजे सिस्टम जब्त किया गया। तखतपुर में तीन लोगों से डीजे सेट जब्त तखतपुर पुलिस ने तीन लोगों से डीजे सेट और वाहन जब्त किए। इनमें उमेश कुमार (ग्राम नवागांव), बसंत साहू (ग्राम चिखलदहा) और दीपक ध्रुव (ग्राम पाल) शामिल हैं। जब्त किए गए वाहनों में टाटा मेटाडोर (CG 10 BR 8973) से 8 बेस, 4 एलईडी लाइट, 4 टॉप, 2 जनरेटर और 3 जायफर मशीन बरामद की गईं। इसके अलावा दो अन्य वाहनों (CG 10 AH 8170 और CG 10AV 7161) से भी डीजे सेट जब्त किए गए। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पचबहरा केकती और दैजा में डीजे संचालकों के तेज आवाज में गाने बजाने से आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी। पहले ही डीजे संचालकों को उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *