कार्रवाई:नरहरपुर का म्यूल एकाउंट धारक हुआ फरार

कोतवाली पुलिस ने म्युल एकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन ठगी के माध्यम से बैंक खाता में आई रकम को इधर उधर करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है। इसमें एक कांकेर जिले का पोस्ट मास्टर है तथा दूसरा महाराष्ट्र का ठेकेदार। दोनों शार्टकट पैसा कमाने दिल्ली के ठग से जुड़ गए। प्रारंभिक जांच में पाया गया पोस्टमास्टर ने जिले में 40 से अधिक म्युल एकाउंट खोलवाए हैं। इन म्युल एकाउंट में ऑनलाइन व सायबर फ्राड के करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन होता है। इसमें एक खाता नरहरपुर में संचालित मेडिकल स्टोर संचालित के नाम पर है, जिसमें आए 90 लाख से इस धोखाधड़ी व कमीशनबाजी का भंडाफोड़ हो गया। मामला सामने आने के बाद मेडिकल संचालक फरार हो गया। मामले में सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीराम भोई ने 21 अगस्त को कांकेर कोतवाली में शिकायत दर्ज करते बताया भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से विभिन्न म्युल अकाउंट धारकों के खिलाफ जांच व कार्यवाही करने से पत्र आया है। इसमें कांकेर जिले के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शाखा कांकेर का भी एक खाता है जो प्रदीप साहू पिता जयप्रकाश साहू निवासी आवासपारा नरहरपुर का है। इस म्युल खाते की जांच में पाया गया जुलाई 2024 में 90 लाख जमा किए गए। दूसरे दिन यही पैसा अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। खाता साहू मेडिकल स्टोर के नाम खोला गया है। रकम का लेनदेन संदेहास्पद है। इसे छिपाया भी गया है। पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला इस म्युल एकाउंट में बाहर से लाखों रुपए आने की खाताधारक को जानकारी तो है लेकिन रकम कहां से आ रही है इसकी जानकारी नहीं है। उसे तयशुदा कमीशन देकर उसके खाते से पैसे लेकर दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद मेडिकल संचालक प्रदीप साहू फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। जांच में पता चला पखांजूर निवासी अमन पासवान 30 साल से इसकी कई बार बात हुई है। टेलीग्राम से जुड़े ठगों के आपसी कनेक्शन
पखांजूर निवासी अमन पासवान गांव ठेमा में पोस्टमास्टर है। टेलीग्राम से वह दिल्ली के ठग प्रतीक शर्मा से जुड़ा। वह तथा उसका साथी सुजित मजूमदार म्युल एकाउंट खुलवाने लगे। इसी दौरान नरहरपुर निवासी प्रदीप साहू पोस्ट मास्टर के संपर्क में आया।
पहले ऑनलाइन सट्‌टे में इस्तेमाल होता था
इस घटना के पहले भी म्युल एकाउंट का इस्तेमाल पखांजूर इलाके में ऑनलाइन सट्‌टा खेलाने के लिए किया जाता था। इसमें क्रिकेट व ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले गिरोह पखांजूर इलाके में इसी तरह म्युल एकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे। फरार आरोपी की तलाश जारी: एसआई मनोरथ जोशी ने बताया खाताधारक आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार है। उसकी तलाश जारी है। अमन पासवान द्वारा अलग अलग जगहों पर 40 से अधिक इसी तरह म्युल एकाउंट का इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *