शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पाथवे पर अवैध निर्माण व कब्जा किया, क्रय-विक्रय पर होगी कार्रवाई

भास्कर न्यूज | अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के एक मात्र शॉपिंग कांप्लेक्स में पाथवे पर कब्जा कर दुकान का संचालन तथा बिना अनुमति अवैध निर्माण व पंजीकृत दुकानों को बिना अनुमित क्रय-विक्रय से जुड़े मामले का निर्णय अब नगरीय निकाय ने जिला प्रशासन पर छोड़ दिया है। सामान्य सभा ने जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट व निर्णय आने के बाद ही इस विषय में परिषद द्वारा निर्णय लेने का प्रस्ताव पास किया है। नगर में पिछले कुछ महीने से नगर के शॉपिंग कांप्लेक्स में अवैध निर्माण, बिना अनुमति खरीद फरोख्त का निर्णय गर्माया हुआ है। विगत दिनों हुई नगर पंचायत की सामान्य सभा में इस मुद्दे को लेकर परिषद के सदस्यों के मध्य तीखी बहस भी हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बैठक में बताया की इस मामले की शिकायत मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों, नागरिकों की ओर से हाल ही में हुई। छग शासन के सुशासन तिहार में शिकायत की गई है। इस मामले में विधि विशेषज्ञों से रायशुमारी कर परिषद द्वारा फैसला लिया जाएगा। नपं की परिषद के निर्णय लिए जाने से पहले प्रशासन का रूख व निर्णय सामने आना आवश्यक है। नपं अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि शॉपिंग काम्पलेक्स नगर पंचायत की संपत्ति है लेकिन मामले में सुशासन तिहार में शिकायत की गई है इसलिए पहले हम प्रशासन की रिपोर्ट व निर्देश के बाद ही आगे कुछ फैसला लेंगे। रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीयन भी कराया था: कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद तात्कालीन नगर पंचायत परिषद ने इन दुकानों की नीलामी कराई थी। सफल बोलीदार को दुकान आवंटित कर इन दुकानों का विधिवत रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीयन भी कराया था। नगर पंचायत परिषद और सफल बोलीदार के मध्य हुए इकरारनामा के आधार पर कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों को बिना अनुमति के क्रय-विक्रय नहीं कर सकता है और न ही बगैर अनुमति के किसी तरह का निर्माण कार्य कर सकता है। लेकिन शिकायत की गई है कि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान गैर पंजीकृत इकरारनामा के आधार पर पर क्रय-विक्रय कर दिया है। शटर लगा कब्जा व दुकान संचालन की शिकायत प्रियदर्शनी शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण दो दशक पूर्व हुआ है। इस व्यवसायिक परिसर में कुल 19 दुकानें है। बस स्टैंड में प्राइम लोकेशन में स्थित इन दुकानों को लेकर आए दिन शिकायतें सामने आती रहती है। नपं में नई सरकार बैठने से पहले ही यहां शॉपिंग काम्पलेक्स के पाथवे पर दुकानदारों के द्वारा अवैध कब्जा कर शटर लगाकर दुकान संचालन करने की शिकायतें की गई है। इसकी शिकायत छग शासन के सुशासन तिहार में भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *