बिलासपुर मंडल में कोयला चोरी पर एक्शन:आरपीएफ ने 22 चोरों को पकड़ा, 6 कबाड़ियों पर भी केस दर्ज

बिलासपुर रेल मंडल में आरपीएफ ने कोयला चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चार दिन के विशेष अभियान में 22 कोयला चोरों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले 6 कबाड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बिलासपुर मंडल कोयला बहुल क्षेत्र है। यहां रेलवे कोयला परिवहन का प्रमुख माध्यम है। मालगाड़ियों के रुकने के दौरान कोयला चोरी की घटनाएं होती हैं। इससे रेल परिचालन में बाधा उत्पन्न होती है। 21 मामले दर्ज आरपीएफ की टीम ने ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, मनेंद्रगढ़ और अंबिकापुर में कार्रवाई की। आरपीएफ ने आरोपियों के खिलाफ आरपीयूपी एक्ट के तहत 21 मामले दर्ज किए हैं। रेल प्रशासन के अनुसार कोयला चोरी से न केवल रेलवे को नुकसान होता है। इससे रेल संचालन में भी परेशानी होती है। इसलिए चोरी रोकने के लिए नियमित अभियान चलाए जाते हैं। इस बार की कार्रवाई में चोरों के साथ अवैध खरीददारों पर भी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *