छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रायपुर के 3 दोस्तों की हत्या कर दी गई। ढाबे के बाहर हुए विवाद में 8 बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर तीनों की जान ले ली, जबकि 2 युवक मौके से भागकर बच निकले। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के साथ आरोपियों की पुलिस वैन के अंदर विक्ट्री साइन के साथ फोटो भी वायरल हुई। आरोपियों की ये फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोपियों की फोटो और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर स्थिति को लेकर दैनिक भास्कर की टीम ने प्रदेश के अलग-अलग सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों और वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा की। सामाजिक संगठनों और पत्रकारों ने लॉ एंड ऑर्डर की भयावह स्थिति की बात दोहराई है। समाज के पदाधिकारियों ने धमतरी हत्याकांड में ठोस कार्रवाई करने, लॉ एंड ऑर्डर सख्ती से लागू कराने और बच्चों की मॉनिटरिंग करने की बात कही है। साथ ही कहा कि पुलिस महकमे में बैठे अधिकारियों के बीच अच्छे तालमेल से ही अपराधियों पर नकेल कसा जा सकता है। चीजें यदि सही नहीं हो रही तो कानून व्यवस्था को लेकर चिंतन जरूरी है। पहले देखिए आरोपियों की विक्ट्री पोज वाली तस्वीरें- अब पढ़ें क्यों मॉनिटरिंग और सख्ती की जरूरत केस 1- मामूली विवाद में हत्या रायपुर निवासी आलोक ठाकुर, नितिन तांडी और सूरज तांडी अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ धमतरी से लौट रहे थे। ग्राम भोयना के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे पर वे कुछ पूछने के लिए रुके। उसी समय वहां पहले से मौजूद कुछ लोग बिल भुगतान को लेकर आपस में उलझे हुए थे। नशे में धुत बदमाशों ने युवकों को गालियां दीं, जिससे विवाद बढ़ा और कहासुनी मारपीट में बदल गई। रायपुर निवासी युवकों ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू मारकर 3 की हत्या कर दी। पुलिस ने केस में 8 आरोपियों को पकड़ा। केस 2- गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद तो कर दी हत्या रायपुर में रविवार (9 अगस्त) को हेमंत कोठारी पार्सल देने निकला था, जब चंगोराभाठा इलाके में उसकी बाइक पप्पू यादव की बाइक से टकरा गई। मामूली टक्कर पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पप्पू ने हेमंत की छाती में चाकू घोंप दिया। यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। हमले में हेमंत की मौत हो गई। बताया जाता है कि टक्कर के बाद दोनों एक-दूसरे से पैसों की मांग कर रहे थे। पहले गाली-गलौज हुई, फिर मामला मारपीट तक पहुंचा। इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर में जनवरी से अब तक 50 से ज्यादा मर्डर राजधानी रायपुर ही नहीं, प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मामूली विवाद पर मारपीट और चाकूबाजी आम बात हो गई है। रायपुर जिले में ही जनवरी 2025 से अब तक 50 से ज्यादा मर्डर हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 95 फीसदी मामलों में आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। चाकूबाजी के 65 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने क्या कहा? अपराधी बेखौफ है, सख्त कार्रवाई की आवश्यकता अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान कहा कि आज के अखबार उठा कर देख लीजिए केवल चाकूबाजी और हत्या की खबरें आ रही है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या कर रहे हैं। नशाखोरी बढ़ी है। धमतरी की घटना के बाद वायरल वीडियो और फोटो देखकर यही लगता है कि आरोपियों को डर नहीं है। ये घटनाएं लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाती है। सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। मैं समाज के लोगों से भी बोलता हूं कि अपने बच्चों की निगरानी करें, ताकि आपको पता रहे वो क्या कर रहे हैं। मॉनिटरिंग से ही इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती है। परिवार-समाज के लोगों को पहल करने की जरूरत सिख समुदाय के पदाधिकारी और रायपुर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव तजिंदर होरा ने कहा कि प्रशासन अपनी मुस्तैदी से काम करता है, लेकिन सब प्रशासन के जिम्मे छोड़ना ठीक नहीं है। हमे हमारे बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार और समाज का भी अपने बच्चों के प्रति दायित्व है। प्रशासन और पुलिस हर जगह निगरानी कर रहे हैं, लेकिन उनके भरोसे सब छोड़ा नहीं जा सकता है। लॉ एंड ऑर्डर टूटेगा तो देश टूटेगा मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन के मौलाना मोहम्मद अली फारूकी ने दैनिक भास्कर से कहा कि लॉ एंड ऑर्डर टूटा तो सिस्टम खराब होगा और देश टूटेगा। सबको नियमों का पालन करना चाहिए। धमतरी हत्याकांड पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्यारे तो जेल चले जाएंगे, लेकिन जिनकी हत्या हुई है, उनका परिवार बर्बाद हो गया है। कोआर्डिनेशन अच्छा होने से स्थिति होगी ठीक प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार त्रिराज साहू ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान कहा कि अपराधियों के हौसलों को सख्त पुलिसिंग से कंट्रोल किया जा सकता है। पुलिस महकमे में ऊपर से लेकर निचले स्तर तक बैठे अधिकारी अच्छे तालमेल से ही अपराधियों पर नकेल कस सकते हैं। चीजें यदि सही नहीं हो रही तो कानून व्यवस्था को लेकर चिंतन जरूरी है। पुराने समय में कांबिंग गश्त और आपराधिक गिरोह की सूची बनाकर उसकी मॉनिटरिंग की जाती थी। इस पैटर्न पर अपराधियों को कंट्रोल किया जाता था। पुलिस की मौजूदगी का असर दिखना चाहिए। धमतरी की घटना की बात करें तो जिस तरह की फोटो वायरल हुई, उसे देखते हुए स्पष्ट दिख रहा है कि अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है। ………………………. इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर के 3 दोस्तों का धमतरी में मर्डर…VIDEO: धारदार हथियार से मारा, विक्ट्री-पोज में ली सेल्फी; लाश देख बेहोश हुई बहन, बदमाशों का निकला जुलूस छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रायपुर के 3 दोस्तों का मर्डर हुआ है। ढाबे के बाहर हुए विवाद में 3 दोस्तों को 8 बदमाशों ने धारदार हथियार से मार डाला। 2 युवकों ने भागकर जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर राजनीति भी शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
धमतरी में मर्डर के बाद विक्ट्री सेल्फी, पुलिसिंग पर सवाल:सामाजिक संगठन बोले- अपराधी बेखौफ, सख्त एक्शन हो; बच्चों की मॉनिटरिंग-निगरानी की अपील

















Leave a Reply