तीन साल बाद खुलासा, भाई-भाभी ने की थी वारदात:डीएनए टेस्ट से शव की पहचान नार्को के डर से कबूली हत्या

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव बागनदी पुलिस की टीम ने तीन साल पुराने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। युवक के हत्या के आरोप में उसके बड़े भाई और भाभी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मृतक के शराब पीकर उत्पात मचाने की हरकत से तंग आकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले को खुलासा डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट से हुआ। वहीं पुलिस आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में थी। तभी आरोपी दंपती ने गुनाह कबूल कर लिया। बानगदी पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2022 में चारभाठा रोड के सूखे नाले में अधजली लाश मिली थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या के बाद शव जलाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। लंबे समय बाद पता चला कि ग्राम फत्तेगंज निवासी महेंद्र लापता है। शव का डीएनए महेंद्र के माता -पिता से मैच कराया। रिपोर्ट में लाश महेंद्र के होने की पुष्टि हुई। संदेही महेंद्र के बड़े भाई अनिल पारधी से पूछताछ की गई। लेकिन वह गुमराह करता रहा। आरोपी ने पहले पुलिस को काफी गुमराह किया पुलिस ने अनिल पारधी से नार्को टेस्ट के लिए सहमति मांगी। लेकिन आरोपी इससे घबरा गया। बार-बार हुई पूछताछ में उसने अपने भाई महेंद्र की हत्या करने की बात स्वीकारी। आरोपी ने बताया कि अनिल शराब पीकर मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर उसने अपनी पत्नी कांती पारधी के साथ मिलकर महेंद्र की हत्या की। इसके बाद शव को रात के अंधेरे में नाले में फेंककर उस पर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी पति -पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *