दीपावली में इमरजेंसी मेडिकल और कैजुअल्टी को देखते हुए सिम्स अस्पताल में 21 अक्टूबर तक अलर्ट जारी किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने निर्देश जारी कर इस दौरान डॉक्टर और स्टाफ के साथ विशेष तैयारी की है। साथ ही स्पेशल बर्न वार्ड और एम्बुलेंस का भी इंतजाम किया गया है। वहीं, डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने निर्देश जारी कर कहा है कि सभी विभागाध्यक्षों और यूनिट प्रभारियों को अपने अधीनस्थ डॉक्टर, कंसल्टेंट, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट्स, इंटर्न्स की शिफ्टवार ड्यूटी तय करनी होगी। ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसकी एक कॉपी मुख्य कार्यालय में जमा कराई गई है। इमरजेंसी कॉल या सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचना होगा। सभी चिकित्सा कर्मियों को फोन लगातार चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक एम्बुलेंस स्टाफ सहित हर समय रहेगी तैयार
सिम्स में कम से कम एक एम्बुलेंस को स्टाफ सहित शिफ्ट ड्यूटी में तैनात रखने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। इसके अलावा सभी चिकित्सकों को नियमित रूप से वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी लेते रहने को कहा गया है। आईसीयू, ओटी और ब्लड बैंक की विशेष तैयारी
आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह सक्रिय रहेंगे। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जीवन रक्षक उपकरण, आईवी फ्लूड्स, आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन और रक्त की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ब्लड बैंक को भी स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। डॉक्टरों की टीम को हर समय तैयार रहने को कहा गया है। छुट्टी पर सख्ती, सिर्फ विशेष परिस्थिति में स्वीकृति
इस अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को सामान्य अवकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश की स्वीकृति अधीक्षक और संयुक्त संचालक द्वारा दी जाएगी। इमरजेंसी में इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क डीन बोले- दिवाली पर विशेष व्यवस्था होगी
सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों और यूनिट प्रभारियों को अपने अधीनस्थ डॉक्टरों कंसल्टेंट, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स, इंटर्न्स की शिफ्टवार ड्यूटी तय करनी होगी, ताकि दीपावली में मरीजों को दिक्कत न हो। इसके साथ ही अस्पताल में स्पेशल बर्न वार्ड भी तैयार किया गया है।
दीपावली में इमरजेंसी के लिए सिम्स में अलर्ट:21 अक्टूबर तक डॉक्टर-स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल, अस्पताल में स्पेशल बर्न वार्ड के साथ खास इंतजाम


















Leave a Reply