छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं। इनका अपमान क्यों नहीं करते हैं। अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने के बाद यह आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अब इस बयान के विरोध में प्रदेशभर में अग्रवाल समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है। अग्रवाल समाज का कहना है कि, महाराजा अग्रसेन पर टिप्पणी असहनीय है, बघेल माफी मांगे। समाज के लोगों ने कहा कि, अमित बघेल को जेल में डालना चाहिए। इसके विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। रायगढ़ में समाज के प्रतिनिधियों ने SP कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जबकि सरगुजा में कोतवाली थाने के सामने धरना दिया गया। पहले जानिए क्या है मूर्ति विवाद ? दरअसल, रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गई। रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्रांति सेना और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। रविवार को हुए बवाल के बाद छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा सोमवार को दोबारा स्थापित कर दी गई है। वहीं सोमवार सुबह राम मंदिर के पास से पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और नशे की हालत में प्रतिमा में तोड़फोड़ किया था। CSP रामाकांत साहू के अनुसार आरोपी मनोज सतनामी सारंगढ़ के पुसौर का रहने वाला है। जानिए अमित बघेल ने क्या विवादित बयान दिया ? छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं। इनका अपमान क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि कौन है अग्रसेन। चोर है या झूठा है। क्या जानते हैं। पाकिस्तानी सिंधी। मछली वाले भगवान, उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी के गर्दन को काटकर अपमान किया है। अब अमित बघेल के बयान का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है, चलिए जानते हैं कहां क्या कुछ बवाल चल रहा है। समाज के लोग क्या कुछ कह रहे हैं। महाराजा अग्रसेन पर टिप्पणी असहनीय, बघेल माफी मांगे- अग्रवाल समाज इस मामले में छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को असामाजिक तत्व ने तोड़ दिया। सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस कार्रवाई के बीच में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नेताओं ने अनर्गल बयान दिया। अग्रसेन महाराज का बड़ा योगदान रहा है। हम उनके वंशज हैं, दाऊ कल्याण सिंह ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 1900 एकड़ जमीन कृषि विश्वविद्यालय को दी। स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए DKS अस्पताल का निर्माण करवाया गया। आज जिस जगह पर एम्स अस्पताल बना हुआ है वहां पर की 250 एकड़ जमीन भी समाज ने दी है। दूधाधारी मंदिर को दाऊ दीनानाथ ने बनवाया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के कोई भी अन्य समाज के लोग कभी भी किसी दूसरे समाज के लोगों को गाली नहीं देते। इन नेताओं को छत्तीसगढ़ को बांटने का अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ और यहां के महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। अमित बघेल का बयान निंदनीय है उन्हें माफी मांगना चाहिए। आज समाज की बैठक के बाद इस मामले में कार्रवाई की मांग पर विचार किया जाएगा। रायगढ़ में अग्रवाल समाज ने SP को सौंपा ज्ञापन, FIR की मांग रायगढ़ में मंगलवार सुबह गांधी गंज में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा। जिसमें कहा गया कि अमित बघेल ने अपने बयान में महाराजा अग्रसेन, भगवान श्रीराम के वंशजों, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के भगवान पर अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया है। समाज ने चेतावनी दी कि, यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने कहा कि, इस बयान से पूरे अग्र समाज और स्वर्ण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस पर SP दिव्यांग पटेल ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों ने आवेदन दिया है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सरगुजा में थाने के बाहर धरना सरगुजा में अग्रवाल समाज के लोगों ने कोतवाली थाने में ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि जब तक मामला दर्ज नहीं होता, वे धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि, अमित बघेल को जेल में डालना चाहिए। अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि, बघेल का बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। वहीं, मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि, भगवान अग्रसेन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से समाज आक्रोशित है। एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि अग्रवाल समाज की शिकायत पर कोतवाली थाना अंबिकापुर में एफआईआर दर्ज की जा रही है। पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज का आक्रोश अग्रवाल समाज के लोग रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा में बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं। समाज का कहना है कि छत्तीसगढ़ की एकता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसे बयान देने वालों पर सख्त कदम उठाना जरूरी है। …………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर में राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ी:बवाल के बाद लगी नई प्रतिमा; आरोपी अरेस्ट, परिजनों ने बताया मानसिक रूप से बीमार रायपुर में राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ हुई है। रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्रांति सेना और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। रविवार को हुए बवाल के बाद छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा सोमवार को दोबारा स्थापित कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…
अमित बघेल बोले-अग्रसेन-दीनदयाल की मूर्ति पर क्यों पेशाब नहीं करते?:इनकी मूर्ति क्यों नहीं टूटती, विरोध में उतरा अग्रवाल-समाज, बोले-टिप्पणी असहनीय, माफी मांगे,जेल में डालो

















Leave a Reply