कोंडागांव जिले की जुगानी कैंप स्थित रामकृष्ण परमहंस क्रिकेट एकेडमी से महिला क्रिकेटर अर्चिता मिस्त्री का चयन छत्तीसगढ़ बोर्ड टी-20 टूर्नामेंट के लिए हुआ है। वह जिले की पहली महिला क्रिकेटर हैं जो राज्य स्तर पर खेलेंगी। यह टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और सचिन तेंदुलकर जिमखाना में शुरू होगा। अर्चिता मिस्त्री पिछले चार वर्षों से लगातार टी-20 मैच खेल रही हैं। उनकी यह उपलब्धि एकेडमी के साथ-साथ जिले की अन्य महिला खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है। इसी एकेडमी से 10 वर्षीय जेवेश गाईन का चयन अंडर-14 स्टेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। यह टूर्नामेंट 28 अक्टूबर से सरगुजा में आयोजित होगा। जेवेश, एकेडमी के कोच रामकृष्ण गाईन के बेटे हैं। सेना के कोच का गांव में क्रिकेट प्रशिक्षण भारतीय सेना में कार्यरत कोच रामकृष्ण गाइन अपनी छुट्टियों के दौरान गांव में बच्चों को निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण देते हैं। उनका मानना है कि गांव की प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन मिलने पर वे बड़े मंचों पर सफल हो सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल मंडल प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालते हैं। एकेडमी के अन्य खिलाड़ियों में आर्यन मल्लिक (अंडर-19) हाल ही में राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। शुभंकर मंडल और आयुष गाईन (अंडर-16) भी 12 अक्टूबर को कोरबा में आयोजित स्टेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। जुगानी कैंप की यह क्रिकेट एकेडमी अब जिले के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गई है।
कोंडागांव की अर्चिता मिस्त्री बनीं जिले की पहली महिला क्रिकेटर:छत्तीसगढ़ बोर्ड टी-20 टूर्नामेंट में वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी

















Leave a Reply