डोंगरगढ़ जा रही छात्रा की मौत के जिम्मेदार गिरफ्तार:पुलिस बोली- नाबालिग चला रहा था गाड़ी; मालिक ने सच छिपाने पेश किया फर्जी ड्राइवर

दुर्ग जिले के भिलाई की रहने वाली होनहार छात्रा महिमा साहू की एक्सीडेंट में मौत हो गई। घटना 22 सितंबर की है। जब वह भिलाई से पैदल डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए निकली थी। तभी राजनांदगांव में स्पीड से आई थार ने छात्रा को कुचल दिया। जिससे उसकी जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपी भिलाई-दुर्ग के हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में जानकारी दी है कि थार को चला रहा व्यक्ति नाबालिग था। जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उसके मालिक ने अपने दोस्त को किराये पर दिया था। हादसे के बाद सच्चाई छिपाने की भी कोशिश की गई। वाहन मालिक और उसके साथी ने पुलिस के सामने एक फर्जी ड्राइवर पेश किया गया। पुलिस ने इस मामले में इन चार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने बताई ये कहानी हादसे के बाद थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव की टीम ने जांच शुरू की। वाहन स्वामी रजत सिंह ने पुलिस को गुमराह करने के लिए नाबालिग की जगह राजू धुर्वे को ड्राइवर बताने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में सच सामने आ गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और सीएसपी वैशाली जैन के निर्देशन में जांच आगे बढ़ाई गई। आरोपियों पर धारा 106, 61(2), 238 बीएनएस और 199(क) मोटरयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। हर दिन बदल रही कहानी, पुलिस की जांच भी सवालों के घेरे में महिमा साहू की हिट एंड रन में मौत के बाद पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं। वाहन चालक रजत सिंह के परिजनों का कहना है कि रजत ने पुलिस की मदद की है। उन्होंने जैसा-जैसा बोला वैसा किया है। लेकिन अब रजत को ही फंसाया जा रहा है। हालांकि सोमनी पुलिस ने परिजनों के इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है। रजत से जब्त की गई है थार पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन महिंद्रा थार (क्रमांक सीजी 04 क्यूसी 8007) को वाहन मालिक रजत सिंह से जब्त की गई है। वाहन मालिक ने जानबूझकर मुख्य ड्राइवर को बचाने के उद्देश्य से गलत ड्राइवर राजू कुमार धुर्वे को पुलिस के सामने पेश किया। जिससे घटना के संबद्ध में पूछताछ करने पर सही बताया और घटना में शामिल नहीं होना बताया है। मुख्य आरोपी ड्राइवर को बचाने के लिए रजत ने अपने आप को आरोपी बताया। दोस्तों के साथ पैदल निकली थी महिमा 20 साल की महिमा साहू 2023 में 12वीं की टॉपर थी। राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था। IAS की तैयारी कर रही थी। कलेक्टर बनना चाहती थी। वहीं, पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी भी कर रही थी। घटना सोमनी थाना इलाके की है। बता दें, कि महिमा ने सरकारी नौकरी लगने के तीन साल पहले मन्नत मांगकर डोंगरगढ़ जाने का संकल्प लिया था। यह तीसरा और अंतिम वर्ष था। आठ महीने पहले ही उसे कोंडागांव में सरकारी नौकरी मिली थी। ग्राम मनकी (राजनांदगांव-दुर्ग जीई रोड) के पास तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिमा को भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ……………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पैदल डोंगरगढ़ जा रही छात्रा को थार ने कुचला,मौत:12वीं की टॉपर रही महिमा IAS की तैयारी कर रही थी; पोस्ट-ऑफिस में जॉब करती थी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के जत्थे को थार ने कुचल दिया। हादसे में भिलाई की रहने वाली छात्रा महिमा साहू की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *