छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्कूल के पास गड्ढे में महिला की लाश मिली थी। पुलिस जांच में पता चला कि महिला की हत्या ऑटो ड्राइवर ने की है। दरअसल, सब्जी बेचने वाली महिला आरोपी के ऑटो में बैठी थी। नशे में धुत ड्राइवर ने महिला से किस देने की डिमांड कर दी। महिला के इनकार करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने महिला से रेप की कोशिश भी की थी। विरोध करने पर उसे पीटा और गला दबा दिया। लाश स्कूल के पास फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पहले देखिए ये तस्वीरें- अब जानिए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, ग्राम सोनवाही की रहने वाली सुरमिला राजवाड़े (37) सब्जी बेचती थी। इसके लिए वो रोज बस से लटोरी से अंबिकापुर जाती थी और रात 9-10 बजे तक घर लौटती थी। सुरमिला जब सोनवाही चौक तक पहुंचती थी। वहां उसका पति हुकुम साय राजवाड़े उसे लेने पहुंचता था। इसके बाद दोनों साथ घर आते थे। 25 अक्टूबर 2025 को रोज की तरह सुरमिला सब्जी बेचने के लिए सुबह घर से अंबिकापुर के लिए निकली। रात होने पर जब पति हुकुम साय पत्नी सुरमिला को लेने सोनवाही चौक पर पहुंचा। तय समय के बाद जब सुरमिला वापस नहीं लौटी तो हुकुम साय की चिंता बढ़ने लगी। करीब 11.30 बजे तक उसने पत्नी का इंतजार किया। पत्नी के वापस नहीं लौटने पर घर वापस लौट गया और दूसरे दिन 26 अक्टूबर को उसकी खोजबीन कर रहा था। सुबह करीब 8 बजे उसे पत्नी का शव मिलने की जानकारी मिली। गड्ढे में मिली थी महिला की लाश रविवार को सोनवाही चौक के स्कूल मैदान में खेल रहे बच्चों ने मैदान के पास खोदे गए सीपीटी गड्ढे में महिला का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर लटोरी पुलिस चौकी प्रभारी अरूण गुप्ता की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने महिला की पहचान की तो पता चला कि शव सोनवाही निवासी सुरमिला राजवाड़े की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की। टीम ने ग्राम सोनवाही के आसपास के इलाके, आने-जाने वाले रास्तों और चौक-चौराहों के दुकानदारों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि महिला आखिरी बार एक ऑटो में बैठकर घर की ओर जा रही थी। ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद आरोपी पकड़ाया इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के रंग-रूप के अनुसार अंबिकापुर, सूरजपुर, विश्रामपुर और आसपास के इलाकों में कई ऑटो चालकों से पूछताछ की। लोगों से पूछताछ और सबूतों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध ऑटो ड्राइवर राहुल कुशवाहा (30) की पहचान की और उसे पकड़ लिया। राहुल मूल रूप से सरगुजा जिले के ग्राम रजबांध सलका का रहने वाला है। इस समय जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रह रहा था। पुलिस ने जब राहुल से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात वो शराब के नशे में था। वह रात करीब 10:30 बजे अंबिकापुर से लौटते समय सुरमिला राजवाड़े को ऑटो में बैठाकर ला रहा था। किस देने से इनकार करने पर मार डाला सोनवाही चौक के पास उसने महिला से किस मांगा। उसने किस देने से मना कर दिया। इसके बाद वो ऑटो से भागने लगी और गड्ढे में जा गिरी। ऑटो ड्राइवर ने वहां उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस पर महिला ने विरोध किया और धमकी दी कि उसकी करतूत लोगों को बताएगी। इसके बाद आरोपी ने महिला से मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। ………………………………. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… खैरागढ़ में 10 हजार के लिए पति-पत्नी को मार डाला: शिक्षक उधारी के पैसे-लौटाने के लिए बना रहा था दबाव;तंग आकर पड़ोसी ने कर दी हत्या छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में शुक्रवार सुबह एक दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने आरोपी पड़ोसी भगवती मरकाम को गिरफ्तार किया है। शिक्षक उधारी के 10 हजार रुपए लौटाने के लिए दबाव बना रहा था। जिससे नाराज होकर आरोपी युवक ने हत्या धारदार हथियार हमला कर मार डाला। पढ़ें पूरी खबर…
ऑटो ड्राइवर ने महिला से KISS मांगा…मना किया तो मार-डाला:रेप की कोशिश की,विरोध करने पर पीटा, गला घोंटा; रात में घर लौट रही थी


















Leave a Reply