रायपुर के बेबीलॉन टावर में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई। इस घटना में जिला प्रशासन, पुलिस और कुछ साहसी युवाओं की वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जांबाज युवाओं को रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने सम्मानित किया। कलेक्टर ने इन युवाओं को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। आग लगने के बाद कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान CMO सचिवालय के अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे। साहसी युवाओं और प्रशासनिक अमले की मेहनत से आग पर काबू पाया गया और सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जांबाज युवाओं को सम्मान रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले युवाओं सोमेश साव, देवाशीष बरिहा, आकाश साहू, विशाल यादव, अभिषेक सिन्हा और ए. वेनूगोपाल को कलेक्टर और एसएसपी ने शॉल और किताब भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला सेनानी अधिकारी पुष्पराज सिंह, तेलीबांधा थाना टीआई नरेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि ये युवा हमारे समाज के गौरव हैं। इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाई। इनके माता-पिता ने ऐसी संतानों की परवरिश की, जो समाज के लिए उदाहरण हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी दरअसल, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नंदकुमार चौबे और जिला सेनानी पुष्पराज सिंह सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उन्होंने सातवें माले तक पहुंचकर लोगों को सुरक्षित निकलने का रास्ता बताया। इस दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति को रेस्क्यू टीम ने गोद में उठाकर बाहर निकाला। युवा सोमेश साव ने बताया कि, उनके दोस्त के फोन पर सूचना मिलते ही वे 10 मिनट में घटनास्थल पहुंच गए। बेसमेंट से फायर उपकरण इकट्ठा कर सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते हुए सभी फ्लोर पर आग बुझाई। नगर निगम कर्मचारी ए. वेनूगोपाल ने गीले कपड़े को मास्क की तरह इस्तेमाल करने की सलाह दी, जिससे धुएं से बचाव हुआ।
बेबीलॉन टावर अग्निकांड…जांबाज युवाओं को कलेक्टर-SSP ने किया सम्मानित:गौरव सिंह बोले- माता-पिता ने ऐसी संतानों की परवरिश की, जो समाज के लिए उदाहरण हैं

















Leave a Reply