देवगढ़ रेंज के तर्रा बसेर जंगल में पिछले दो दिन से डेरा जमाए 12 जंगली हाथियों का दल शुक्रवार रात नगर होते हुए बैकुंठपुर रेंज के सलबा कादंबरी जंगल में प्रवेश कर गया है। इससे सोनहत क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हाथियों का यह दल शुक्रवार को दिनभर सोनहत ब्लॉक के देवगढ़ रेंज के तर्रा बसेर जंगल (पी 378) में विश्राम किया। इसके बाद शाम दामूज चौक के समीप तर्रा मुख्य मार्ग में हाथियों का दल विचरण करता रहा। इससे घंटों मार्ग में आने-जाने वालो को वन विभाग ने रोका, जहां रात में बैकुंठपुर रेंज में हाथियों के प्रवेश कर नगर जंगल में चले जाने से आसपास के गांवों सहित सोनहत क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
हाथियों का दल के बैकुंठपुर रेंज गया सोनहत के लोगों को मिली राहत

















Leave a Reply