भिलाई में धर्मांतरण को लेकर बवाल…VIDEO:चर्च में प्रार्थना के नाम पर जुटे 150 लोग, बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ,बिलासपुर में भी हंगामा

छत्तीसगढ़ के भिलाई में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। कैलाश नगर इलाके में चर्च के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और नारेबाजी की। बजरंग दल का आरोप है कि चर्च में प्रार्थना सभा के नाम पर 100 से 150 लोग जमा थे, जिसमें धर्मांतरण करवाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चर्च के अंदर जमा हुए सभी ईसाई धर्म के अनुयायियों को बाहर निकाला और बस में बैठाकर उन्हें ले गई। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल ने चर्च के पादरियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर जामुन थाना पुलिस ने पादरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घटना जामुल थाना इलाके के कैलाश नगर स्थित चर्चा की है। बजरंग दल ने कहा- पैसों का लालच देकर करवा रहे धर्मांतरण इधर बजरंग दल के जिला सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जामुल के कैलाशनगर के एक घर में 200 से 250 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें बहुत छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी मिली कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है। बच्चों को भी धर्मांतरित करने के लिए जाल फैलाया जा रहा है। यहां आकर देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी। इसकी तत्काल पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भोले-भाले हिंदुओं को पैसों का लालच देकर उनको गुमराह किया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को भी प्रार्थना के नाम पर यहां बुलाया गया है। यहां पर बिना अनुमति इतनी संख्या में लोग जमा हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से प्रशासन से मांग की है कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएसपी बोले- मामले की जांच की जा रही है छावनी थाना के सीएसपी हरीश पाटिल‌ ने कहा, जामुल के कैलाश नगर में एक चर्च है। हमें सूचना मिली कि कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां नारेबाजी कर रहे हैं। बजरंग के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। जिसमें धर्मांतरित ईसाई के अलावा सीधे प्रा​र्थना सभा से जुड़े कुछ लोग हैं। फिलहाल जांच चल रही है। यहां घासीदासनगर के साथ आसपास के इलाके से लोग आए हुए हैं। यहां पर जो गाड़ियां रखी हुईं है वो जिले के बाहर की गाड़ियां हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति वहीं बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। गीतांजली सिटी इलाके के एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और इसे धर्मांतरण का आरोप लगाया। संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठन के लोगों का कहना ​है, मकान में 20 से 25 लोग प्रार्थना कर रहे थे। उनका आरोप है कि यहां एक शिक्षिका द्वारा प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की, तो दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ………………………………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल:बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध, एक घर पर थे 100 से ज्यादा लोग मौजूद रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक घर का घेराव कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस घर के भीतर करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिनका धर्मांतरण करवाया जा रहा था। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हंगामा शांत कराया। सूचना है कि इस मामले में पुलिस अब FIR दर्ज कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *