बलरामपुर SDOP याकूब मेनन के खिलाफ रेप की FIR:सरगुजा में शून्य पर अपराध दर्ज, रायपुर भेजी गई केस डायरी

बलरामपुर में पदस्थ SDOP याकूब मेनन के खिलाफ रेप एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की गई है। पीड़िता ने रायपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर सरगुजा IG से मामले की शिकायत की थी। IG के निर्देश पर सरगुजा में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया एवं केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने बताया कि रायपुर निवासी पीड़िता ने रेप की शिकायत की थी। सरगुजा के महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है एवं केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। शेष जांच रायपुर पुलिस द्वारा की जाएगी। यह है आरोप
SDOP याकूब मेनन पर आरोप है कि उन्होंने महिला का रेप किया और अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल किया। पीड़िता रायपुर के टिकरापारा में SDOP याकूब मेनन के मकान में किराए से रहती थी। आरोप है कि याकूब मेनन ने महिला का रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता याकूब मेनन के बलरामपुर जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी आती-जाती थी। पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई तो पीड़िता बलरामपुर पहुंची। बलरामपुर पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की तो पीड़िता सरगुजा IG के पास शिकायत लेकर पहुंची।
IG दीपक कुमार झा के निर्देश पर महिला थाने में शून्य पर रेप सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। ड्यूटी से गायब हैं SDOP याकूब मेनन
याकूब मेनन टीआई से प्रमोट होकर SDOP बनाए गए हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के SDOP हैं। शिकायत सामने आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *