बीच सड़क रसूखदारों ने लगाई गाड़ियां, FIR के बजाय जुर्माना:नेशनल-हाईवे पर ड्रोन से VIDEO शूट; 6 युवकों का लाइसेंस सस्पेंड, पर नाम नहीं बताया

बिलासपुर में कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ड्रोन से वीडियो शूट कर नई कार खरीदने का जश्न मनाया। जिससे लोग परेशान होते रहे। इस दौरान बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। जश्न का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने 6 युवकों से 12 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया है। लेकिन, पुलिस ने उनका नाम नहीं बताया। पुलिस ने कार्रवाई की, पर रसूखदारों का नाम नहीं बताया एडिशनल एसपी ट्रैफिक राम गोपाल करियारे ने बताया कि रतनपुर रोड में एक के बाद एक 6 कार खतरनाक ढंग से गाड़ी लहराते हुए, कट मारकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर रतनपुर रोड पर तैनात इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी एएसआई केके मरकाम और स्टाफ ने सभी गाड़ियों को रोक कर सभी ड्राइवरों पर 2000-2000 का चालानी करवाई की गई। लेकिन, एडिशनल एसपी ने इन 6 लड़कों के न तो नाम बताए और न ही जिन गाड़ियों को चालान किया गया है, उनके नंबर बताए। SSP बोले- BNS के तहत होगी कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी और सीएसपी को निर्देशित किया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के साथ ही बीएनएस के तहत कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, एएसपी रामगोपाल करियारे ने केवल 6 गाड़ियों पर 2-2 हजार रुपए चालान का चालान और लाइसेंस सस्पेंड कर खानापूर्ति कर ली। अब जानिए किन लड़कों पर हुई कार्रवाई नेशनल हाईवे जाम कर रील्स बनाने के मामले में पुलिस ने जिन 6 लड़कों पर कार्रवाई की है, उनका नाम नहीं बताया गया। लेकिन, दैनिक भास्कर ने इन लड़कों की जानकारी और उनकी चालान की कापी जुटाई है, जिसके मुताबिक वेदांत शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा, अभिनव पांडेय शामिल है। इनसे 2-2 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने के साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए आरटीओ को प्रतिवेदन भेजने का दावा किया गया है। NH जाम कर नई लग्जरी कार खरीदने मनाया था जश्न बता दें कि भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दो नई लग्जरी और महंगी कार खरीदी। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शो रूम गया था। जहां उसने अलग-अलग पोज में वीडियो बनवाया। उसके साथ ब्लैक कलर की गाड़ियों का काफिला था। इसके बाद सभी लड़के जश्न मनाने निकले। तब बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर दी, जिससे नेशनल हाईवे जाम कर वीडियो शूट कराया, जिससे लंबा जाम लगा रहा। जिसका बाकायदा इसका रील्स बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड किया गया था। जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। मंत्री का काफिला रोकने पर हुई थी कार्रवाई एएसपी ट्रैफिक करियारे ने कहा कि खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाना, खुद को और सड़क पर चल रहे अन्य व्यक्तियों के जान जोखिम भरा होता है। यातायात पुलिस सभी से निवेदन करती है, कि यातायात नियम का पालन करते हुए सुरक्षित आवागमन करें, अन्यथा भारी भरकम जुर्माने के साथ-साथ लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। बता दें कि तखतपुर में कुछ दिन पहले समस्या को लेकर सड़क जाम करने और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला रोकने पर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, इस मामले में नेशनल हाईवे जाम करने वालों पर केवल जुर्माने की कार्रवाई की गई है। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रईसजादों ने हाईवे पर रोकी 8 लग्जरी कारें,NH जाम किया,VIDEO:ड्रोन से वीडियो शूट करवाया, रील्स बनाकर इंस्टा में डाला, परेशान होते रहे लोग बिलासपुर में कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर दी, जिससे बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे हाईवे जाम पर लंबा जाम लगा रहा। बाकायदा इसका रील्स बनाकर 2 दिन पहले इंस्टाग्राम में भी अपलोड किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *