भिलाई में राष्ट्रीय एकता दिवस पर दुर्ग यातायात पुलिस ने ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ के तहत हेलमेट अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष बाइक रैली का आयोजन किया। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू रोड को ‘हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन’ घोषित किया गया, जिससे सड़क हादसों में 80% तक की कमी दर्ज की गई है। नियंत्रण कक्ष सेक्टर-6 से शुरू हुई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने नागरिकों को ‘सुरक्षा आपकी, जिम्मेदारी भी आपकी’ का संदेश दिया। बैनर और पोस्टर के माध्यम से हेलमेट को केवल जुर्माने से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन का सुरक्षा कवच बताया गया। सेंट्रल एवेन्यू रोड को ‘हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन’ बनाने का उद्देश्य उन प्रमुख ‘ग्रे स्पॉट्स’ को सुरक्षित करना था, जहाँ पहले सड़क हादसों की संभावना अधिक रहती थी। यातायात पुलिस ने इस क्षेत्र को रोड सेफ्टी केस स्टडी के रूप में विकसित किया है, जहाँ इंजीनियरिंग और प्रवर्तन के संयुक्त प्रयासों से हादसों में उल्लेखनीय कमी आई है। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) और नगर निगम भिलाई के सहयोग से इस मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल, निगरानी कैमरे, रोटरी और हाई मास्ट लाइटें लगाकर सड़क सुरक्षा अधोसंरचना को मजबूत किया गया है। इन सुधारों का सीधा असर सड़क हादसों पर पड़ा है। आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 (अक्टूबर तक) में दुर्घटनाओं में 70 से 80 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। 25 मिलियन चौक पर दुर्घटनाएँ 10 से घटकर 2 रह गईं, जबकि सेक्टर-1 मुर्गा चौक और रेल चौक सेक्टर-6 अब पूरी तरह दुर्घटनामुक्त हैं। सेक्टर-9 चौक पर भी 67% की कमी आई है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। ‘सुरक्षा आपकी, जिम्मेदारी भी आपकी — हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें’ का संदेश दोहराया गया।
भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू ‘हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन’ घोषित:बाइक रैली के जरिए सड़क सुरक्षा पर दिया गया जोर, हादसों में 80% तक कमी दर्ज


















Leave a Reply