छत्तीसगढ़ में बीजेपी सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ लगातार घोटालों को लेकर कई पोस्ट कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और सौम्या समेत कई अधिकारियों को BJP लगातार टारगेट कर रही है। पोस्टर-वीडियो शेयर कर शराब घोटाला और पीएससी घोटाला समेत कई कथित भ्रष्टाचार मामलों का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा रही है। इन वीडियो और पोस्टर में कांग्रेस नेता नाले से निकलते हुए, जेल और बंद कमरों में चर्चा करते हुए दिखाए जा रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने कहा कि, भाजपा के पास साय सरकार की उपलब्धियां नहीं है, जिसे बखान कर सके। इसलिए कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालते हैं। ये ओछी राजनीति है। वहीं, बीजेपी ने कहा कि, जिस पार्टी ने भारतीय राजनीति से शुचिता समाप्त कर दी हो, उसके नेताओं को बीजेपी के किसी भी पोस्ट पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। पहले देखिए बीजेपी की पोस्ट… भूपेश, रिश्तेदार और अधिकारी टारगेट बीजेपी के सोशल मीडिया पेज पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके रिश्तेदारों और IAS अधिकारियों के पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। बीजेपी “घोटालों का असली चेहरा” बताकर भूपेश बघेल को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहरा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी की ओर से डाले गए कंटेंट में ‘भ्रष्टाचार की जड़’, ‘जनता से विश्वासघात’ जैसे हैशटैग ट्रेंड कराए जा रहे हैं। कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ता पोस्टर चिपकाकर भी कांग्रेस को घेरने की रणनीति अपना रहे हैं। छवि को चोट पहुंचाने का तरीका प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर आमने सामने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई पोस्टर और वीडियो ऐसे आए। जिनके बाद सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ा है। बीजेपी के कुछ और पोस्ट देखिए… CBI-EOW-ACB के चलते पोस्टर वार- वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि, आम तौर पर यह स्थिति चुनावी मौसम नजदीक आते ही दिखती थी, लेकिन प्रदेश में जब से सीबीआई, ईओडब्ल्यू, एसीबी की कार्रवाई का दौर शुरू हुआ है, तब से लगातार इस तरह के पोस्ट-वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। इसका मकसद जनता के बीच यह संदेश देना है कि, कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों में पूर्व सीएम और उनके करीबी सीधे तौर पर शामिल रहे हैं। भाजपा की ये ओछी राजनीति- धनंजय ठाकुर बीजेपी के कार्टून पोस्टर्स पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, भाजपा के पास साय सरकार की उपलब्धियां नहीं है, जो वो बखान कर सके। प्रदेश की जनता साय सरकार को कठपुतली सरकार कहती है। इस स्थिति में भाजपा नेता सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालते है। ये ओछी राजनीति है। ये सब उन्होंने आरएसएस से सीखा है। भाजपा साय के कुशासन को छिपाने पोस्ट जारी करके खानापूर्ति कर रही है। प्रदेश अब हड़ताल प्रदेश बन चुका है। प्रदेश में रिश्वतखोरी चरम पर है। अब भाजपा नेता ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। कांग्रेस ने राजनीतिक शुचिता समाप्त कर दी- दीपक उज्जवल कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने पलटवार कर कहा कि, जिस पार्टी ने भारतीय राजनीति से शुचिता समाप्त कर दी हो, उसके नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। जिस तरह से बिहार में राहुल गांधी के मंच से पीएम की स्वर्गीय माता जी को गाली दी गई। इसके बाद भी उन्होंने देश और पीएम से माफी नहीं मांगी। उस पार्टी को अधिकारी नहीं है, कि वो राजनीतिक शुचिता की बातें करने की।
BJP के निशाने पर भूपेश-चैतन्य और सौम्या:सोशल मीडिया पोस्टर्स पर शराब-पीएससी घोटाले का जिक्र, कांग्रेस बोली-सरकार की कोई उपलब्धियां नहीं, जिसे बखान कर सके

















Leave a Reply