भूपेश बोले- BJP को लगेगा गौ-माता का श्राप:​​​​​​​सरकार ने गौठान बंदकर मवेशियों को सड़कों पर मरने छोड़ा, गृहमंत्री के जिले में हो रहा धर्मांतरण

दिल्ली प्रवास से रायपुर लौटे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, धर्मांतरण तो गृहमंत्री के जिले में हो रहा है, वो रोक नहीं पा रहे हैं। वहीं, सड़कों पर सरकार ने मवेशियों को मरने के लिए छोड़ दिया है। ये ऐसे गौ भक्त है, इन्हें गायों का श्राप लगेगा। भूपेश बघेल ने कहा कि, साय सरकार ने गौठान योजना बंद कर दी। फसल खेतों में है। किसान मवेशियों को भगा रहे हैं। सरकार ने गाय के लिए गौ अभयारण्य और गोधाम बनाने की घोषणा की थी। 20 महीने बाद भी इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा है। धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम प्रदेश में अब तक लागू नहीं धर्मांतरण-मतांतरण मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, धर्मांतरण तो गृहमंत्री के जिले में हो रहा है, वो रोक नहीं पा रहे हैं। यदि कोई लालच या दबाव देकर धर्मांतरण कराते हैं, तो वो गलत है। लेकिन अपनी स्वतंत्रता से धर्म बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि, रमन सरकार के कार्यकाल में 2006 में कानून बना था। विधानसभा में यह पारित भी हुआ था, लेकिन सरकार इसे लागू नहीं कर पाई। प्रदेश में अब तक धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू नहीं है। यह वर्तमान सरकार की स्थिति है और ये अधिनियम संशोधन करने की बात कह रहे हैं। ये केवल गुमराह करते हैं। धर्मांतरण के नाम पर केवल राजनीति कर रहे हैं। ये केरल में अलग बात बोलते है और छत्तीसगढ़ में अलग बात बोलते है। पाकिस्तान से सीरीज होने पर केंद्र सरकार पर किया हमला पाकिस्तान से क्रिकेट सीरीज होने पर पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। इसके बाद भी पाकिस्तान के साथ सीरीज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *