ट्रक के कुचलने से बाइक सवार 3 की मौत:कोरिया NH-43 पर हादसा, सड़क पर बिखरी पड़ी थीं लाशें; मृतकों में एक नाबालिग लड़की भी

कोरिया जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई, इनमें एक 14 साल की नाबालिग लड़की भी शामिल है। घटना 23 जुलाई की रात नेशनल हाईवे-43 पर खरवत चौक के पास हुई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तीनों एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर बैकुंठपुर से चरचा की ओर घर लौट रहे थे। तभी रात 1 बजे ट्रक की टक्कर से वे सड़क किनारे फेंका गए। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था, सिर फटने से उनकी जान चली गई। सड़क किनारे पड़े मिले बताया जा रहा है तीनों सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत बैकुंठपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं पुलिस के मुताबिक, घटना रात 1 बजे की है। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। कुछ दूरी पर उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। मृतकों में ये शामिल अलग-अलग गांव के रहने वाले थे हादसे में मृत दो युवक चरचा के बांधपारा इलाके के रहने वाले थे। एक युवक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। लड़की की पहचान बैकुंठपुर जिले के रामपुर निवासी एकता खाखा के रूप में हुई है। सूचना पर परिजन बैकुंठपुर हास्पिटल पहुंचे। ट्रक डाइवर की तलाश जारी हादसे में बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस द्वारा ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है। …………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर में मंत्री केदार के भतीजे की एक्सीडेंट में मौत:डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स-बाइक, 40 फीट दूर फेंकाया, पूर्व सांसद का बेटा था निखिल छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हादसा नवा रायपुर में हुआ है। निखिल कश्यप (22) की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक से वह नीचे गिरा और सिर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *