बीजेपी ने Gen-Z से राहुल गांधी को लात मारते दिखाया:कार्टून में बैज-भूपेश और पायलट नोटों के साथ दिखे; कांग्रेसी बोले- कराएंगे FIR

छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों सोशल मीडिया पर कार्टून वॉर चल रहा है। बीजेपी ने दो कार्टून जारी किया है। पहले कार्टून पोस्टर में दो करेक्टर्स है, जिसमें जेन- Z से राहुल गांधी को लात मारते दिखाया गया है। दूसरे पोस्टर में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार, कांग्रेस की रैली में रुपए बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़। इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिख रहे हैं। बीजेपी आईटी सेल ने इस कार्टून को फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया। पोस्ट वायरल होते ही कांग्रेस नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी को प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहिए- बैज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, बीजेपी को कांग्रेस की रैलियों के लिए अपना एक प्रतिनिधि नियुक्त कर देना चाहिए। प्रतिनिधि को हम मंच जगह देंगे और वो बीजेपी के आला नेताओं को कांग्रेस की रैलियों की भीड़ और कार्यक्रम की सही जानकारी देगा। उनको भीड़ का वीडियोग्राफी करवा लेना चाहिए, जिससे सही जानकारी मिल सके। पर्दे के पीछे छिपकर काम करने का धंधा बंद कर देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पैसों वाली भीड़ बुलाई गई है। ये सबको पता है, आप बोलो तो वीडियो भेज दे। कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बीजेपी नेताओं पर आला नेताओं से चर्चा कर एफआईआर कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सोशल मीडिया सेल से लगातार कांग्रेस के सीनियर लीडर्स और उनके परिजनों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही है। हम इस मामले की शिकायत अब पुलिस से करेंगे। देखना अब यह है कि बीजेपी सरकार के राज्य में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों पर टिप्पणी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती है या नहीं। अब पढ़िए बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा ? इस पर पलटवार कर बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि, कांग्रेस की एक्टिविटी को ध्यान में रखने के लिए बीजेपी को आदमी नियुक्त करने की क्या जरूरत है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लोगों के कृत्य यू ही वायरल हो जाते हैं। 200 रुपए देकर महिलाओं को बुलाया जाता है। ये लोग उन्हें 100 रुपए देते हैं। कांग्रेस की इस हरकत से महिलाएं आक्रोशित होगी तो वीडियो तो जरूर वायरल होंगे। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेता कार्यक्रम में एक रहते हैं, लेकिन अलग-अलग मंच लगाकर नेतागिरी करते हैं। एक मुद्दे पर कांग्रेस नेता प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आते हैं, फिर मंच से भाषण देकर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस जो कर रही है, उसका प्रचार जनता खुद कर रही है। कह रही है कि कांग्रेस में अब कुछ भी बचा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *