कोरबा पहुंचे डुप्लीकेट सलमान..साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस का डांस VIDEO:विश्वकर्मा पूजा पर परफॉर्मेंस दिया; कॉमेडी-मिमिक्री भी हुई

कोरबा जिले में विश्वकर्मा पूजा उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां डुप्लीकेट सलमान खान ने परफॉर्मेंस दिया और बॉलीवुड हीरोइन ने हिंदी फिल्मों के गाने पर ठुमके लगाए। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके साथ ही कॉमेडियन शो और देशभक्ति शो भी हुआ। 19 सितंबर को प्रगति नगर श्रमवीर स्टेडियम में विश्वकर्मा पूजा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में भारत के लाफ्टर चैलेंज के कॉमेडियन वीआईपी ने अपनी कॉमेडी और मिमिक्री से दर्शकों को खूब हंसाया। मुंबई से आए कलाकारों ने दी प्रस्तुति मुंबई से आए कलाकारों में जूनियर सलमान खान, बॉलीवुड अभिनेत्री रितु शिवपुरी, गायक रविश कुमार, यशश्री भावे और पी कुमार ने प्रस्तुतियां दीं। वीआईपी ने सैनिक की वेशभूषा में ‘सिंदूर थीम’ पर देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुति दी। उन्होंने बंदूक और गोलाबारी की आवाजों की मिमिक्री से माहौल बनाया। कलाकारों और राजनेताओं की आवाज में मिमिक्री वीआईपी ने कई प्रसिद्ध कलाकारों और राजनेताओं की आवाज में मिमिक्री की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आवाज की नकल पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। वीआईपी ने बताया कि उन्हें बचपन से मिमिक्री का शौक था। स्कूल में वे शिक्षकों और जानवरों की आवाज निकालते थे। कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल, महाप्रबंधक संजय मिश्रा, दीक्षा महिला समिति और विश्वकर्मा पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पर हर साल मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार भी बाहर से कई लोग कार्यक्रम देखने आए थे। कार्यक्रम देर रात तक चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *