कांकेर जिले में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। मरकाटोला घाट के पास गोलापल्ली से रायपुर जा रहे शिक्षकों से भरी तूफान वाहन को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन में सवार 11 शिक्षकों को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि कोई भी शिक्षक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हालांकि, दोनों वाहन बुरी तरह डैमेज हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने डैमेज गाड़ियों को कब्जे में लेकर शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही चारामा और पुरूर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मरकाटोला घाट क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से सतर्कता बरतने तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की है। समय रहते सभी शिक्षकों के सुरक्षित बाहर निकलने से एक बड़ा हादसा टल गया।
कांकेर में शिक्षकों के वाहन को ब्रेजा ने मारी टक्कर:मरकाटोला घाट पर 11 शिक्षक घायल, बड़ा हादसा टला

















Leave a Reply