पति को जिंदा जलाई..फिर रोने का नाटक करने लगी:डेढ़ महीने बाद पकड़ाई, बोली- शक करता था इसलिए पेट्रोल उड़ेल कर जला दी

सूरजपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति को जिंदा जला दिया फिर खुद रोने का नाटक करने लगी। 6 अगस्त की सुबह जब घर में कोई नहीं था, पति सो रहा था तभी पत्नी ने उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेला और माचिस मारकर आग लगा दी। घटना में पति की मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आरोपी पत्नी को पुलिस ने डेढ़ महीने बाद पकड़ा है। पत्नी ने खुद बताया कि उसका पति उस पर शक करता था। किसी और से अफेयर है कहकर उनके बीच हमेशा विवाद होता रहता था। जिसके झगड़े से परेशान पत्नी ने उसे मार डाला। पत्नी खुद रोने का नाटक कर रही थी थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि घटना के बाद सुपारी लाल को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुरुआत में पत्नी ने उसे घटना बताया कि जिसे सब ने मान लिया था कि किसी हादसे के बाद आग लग गई थी। आरोपी पत्नी खुद पति के जलने के बाद रो रही थी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पेट्रोल से जलने की पुष्टि हुई। जांच में फॉरेंसिक टीम को भी घर में पेट्रोल के सबूत मिले जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में पत्नी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। जानकारी के मुताबिक, दोनों पिछले कई दिनों से अलग-अलग रह रहे थे। पति के शक के कारण लंबे समय से उनके बीच अनबन थी। जिसके बाद पत्नी ने पति को मारा। आरोपी पत्नी मूर्ति बाई ने खुद बताया कि जब उसका पति सो रहा था तो उसने आग लगा दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। 6 अगस्त को हुई थी घटना घटना डेढ़ महीने पहले की है। पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ही पति को आग लगाई थी। यह घटना बीते 6 अगस्त को हुई थी जब मानी चौक के रहने वाले सुपारी लाल राजवाड़े आग से बुरी तरह झुलस गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। मौत के कुछ दिन पहले ही साथ रहने लगे थे जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक सुपारी लाल और उसकी पत्नी मूर्ति बाई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। वे कई बार अलग भी रहा करते थे। मृतक की मौत से कुछ दिन पहले ही दोनों पति-पत्नी फिर से साथ रहने लगे थे। मामले में आगे की कार्रवाई जारी पुलिस को संदेह होने पर जब मूर्ति बाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पत्नी ने बताया कि 6 अगस्त की सुबह जब मृतक के माता-पिता काम पर गए थे, तब उसने सुपारी लाल को सोते समय आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी मूर्ति बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि मामले की आगे की विवेचना अभी जारी है। …………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी ने करंट लगाकर मार-डाला:हाथ-पैर बांधकर बिजली तार टच कराया, तड़प-तड़पकर गई जान, बलरामपुर में अर्धनग्न मिली थी लाश छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने पति को करंट लगाकर मार डाला। 29 जुलाई की रात पत्नी ने पति को घर बुलाया। उसके हाथ-पैर बांधे और करंट प्रवाहित तार को शरीर पर टच कर दिया। पति ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के अधौरा गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *