चिरमिरी में सेवा पखवाड़े के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बाहर से आए चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दीं। यह शिविर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हाल ही में बस्तर के पांच जिलों के दौरे के दौरान पाया कि अधिकांश गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है। इसी कारण बच्चे भी कुपोषित रहते हैं। उन्होंने बताया कि पूछने पर कुछ महिलाओं ने तीन, पांच या आठ टैबलेट लेने की बात कही, जबकि गर्भवती महिलाओं को 200 से 250 टैबलेट दिए जाते हैं। आयुष्मान कार्ड का भी किया वितरण मंत्री जायसवाल ने कहा कि उनके 20 माह के कार्यकाल में इन परिस्थितियों से निपटने और बेहतर जांच व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इस पखवाड़े में स्वास्थ्य सेवा के रूप में योगदान देने की शपथ दिलाई। साथ ही, कई हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।
चिरमिरी में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत शिविर:स्वास्थ्य मंत्री बोले- गर्भवती महिलाओं में खून की कमी के कारण बच्चे रहते हैं कुपोषित

















Leave a Reply