छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में दूसरी कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से जल गई। हालांकि, उसमें सवार दो युवक ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। रतनपुर-केंदा मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां सिल्ली मोड़ गहिला नाला के पास गुरुवार (9 अक्टूबर) रात करीब साढ़े 8 बजे सामने से तेज रफ्तार में दो गाड़ियां आने लगीं। कार (क्रमांक सीजी 10 बीडी 1994) के ड्राइवर ने बचने की कोशिश की, लेकिन उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से में आग लग गई। सुरक्षित बाहर निकल गए दो युवक इस हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों ने दौड़कर कार सवार दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अगर समय रहते कार का गेट नहीं खुलता तो उसमें सवार दोनों युवकों के जिंदा जलने की आशंका थी। दोस्त के साथ पोड़ी जा रहा था मोबाइल दुकान संचालक कार सवार नेवसा निवासी सतीश कश्यप ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वहीं, मुकेश कुमार कोरी (28) मोबाइल दुकान चलाता है। दोनों नेवसा से पोड़ी जा रहे थे। सिल्ली मोड़ स्थित गहलानाला के पास सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में उन्होंने अपनी कार को किनारे किया। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। जिसके बाद शार्ट सर्किट होने पर कार में आग लग गई। इस घटना की सूचना पर रतनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रतनपुर-केंदा मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने वाहन को सड़क किनारे हटवाकर ट्रैफिक सामान्य किया और जांच शुरू कर दी है। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
पेड़ से टकराते ही कार में लगी आग, VIDEO:सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा; बाल-बाल बचे 2 युवक

















Leave a Reply