आज अखबार नहीं आएगा, लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप पर आपके जिले और छत्तीसगढ़ की हर जरूरी खबर मिलेगी। यहां पढ़िए दिवाली पर छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें… 1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने परिवार संग मनाई दिवाली CM साय ने अपने गृहग्राम जशपुर के बगिया में दिवाली मनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर सभी को त्योहार की बधाई दी है। सीएम ने लिखा कि दीपावली, दीप जलाने के साथ ही अपने भीतर और समाज में सकारात्मकता और आशा का प्रकाश फैलाने का पर्व है। भगवान गणेश और मां लक्ष्मी से यही प्रार्थना है कि हर छत्तीसगढ़वासी के जीवन में सुख, सुमति और समृद्धि के दीप निरंतर प्रकाशित रहें। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। 2. राजनांदगांव में काली चौदस पर भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई राजनांदगांव के भरकापारा स्थित काली माई मंदिर में रविवार को काली चौदस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां काली युवा वाहिनी भरकापारा द्वारा एक भव्य चुनरी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के जसगीत सम्राट दुकालू यादव ने अपनी प्रस्तुति दी। पढ़ें पूरी खबर… 3. रायगढ़ में पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों में मारपीट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूब मारपीट हो गई। इस बात की खबर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर… 4. बलरामपुर में दीपावली की रात इन्वर्टर चोरी बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की रात एक घर से इन्वर्टर चोरी होने की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया इन्वर्टर बरामद कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 5. बालोद में मवेशी को बचाने के चक्कर में कार पलटी छत्तीसगढ़ के बालोद शहर के नेशनल हाईवे-930 पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात एक बार फिर मवेशियों के झुंड के कारण सड़क हादसा हुआ। दुर्ग की ओर से दल्लीराजहरा जा रही होंडा कंपनी की तेज रफ्तार कार बालोद थाना के आगे मोड़ पर सड़क के बीच बैठे मवेशी को ठोकर मारते हुए जिला जेल की बाउंड्री से टकरा कर पलट गई। पढ़ें पूरी खबर… 6. रायपुर में पटाखा खरीदने की बात पर हुआ विवाद रायपुर में एक पटाखा दुकान में मारपीट की वारदात हो गई है। एक युवक ने पहले दुकान पहुंचकर दुकानदार से विवाद किया फिर कुछ देर बाद अपने साथी के साथ वापस लौटकर मारपीट की। यह घटना रावणभांठा, अभनपुर थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर… 7. कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाई दीपावली कोरबा पुलिस अधिकारियों ने सर्वमंगला मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में दीपावली मनाई। सीएसपी विमल पाठक, टीआई युवराज तिवारी और एएसआई विभव तिवारी ने वृद्धजनों को उपहार दिए, उनके साथ भोजन किया और पटाखे फोड़े। इस पहल से बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी आई। पढ़ें पूरी खबर… 8. दीपावली पर बेटे से नहीं मिल सके पूर्व CM भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल शराब घोटाले में जेल में बंद है। जिसके चलते दीपावली पर वो अपने बेटे से नहीं मिल पाए। इसे लेकर भूपेश बघेल ने भावुक ट्वीट कर अपनी दुख जाहिर की है। पढ़ें पूरी खबर…
CG की कल की बड़ी खबरें:दीपावली पर आतिशबाजी, मुख्यमंत्री साय ने परिवार संग मनाई दिवाली; पटाखा फोड़ने पर दो पक्ष भिड़े


















Leave a Reply