छत्तीसगढ़ को 25 साल पूरे..महतारी की मूर्ति टूटने पर प्रदेश-बंद:दुकाने खुली रहेंगी; महाराजा अग्रसेन-गुरु घासीदास को अपशब्द कहे, वर्चस्व की लड़ाई में समाज एकजुट

छत्तीसगढ़ राज्य इस वक्त अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के तोड़फोड़ के विरोध में आज जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रदेश बंद का ऐलान किया है। हालांकि चैबंर ऑफ कॉमर्स को इस बंद का समर्थन नहीं है। सभी दुकानें खुली रहेंगी। एक तरफ राज्य गठन को 25 साल पूरे हो रहे है। कई जगह उत्सव मनाया जा रहा है। दूसरी तरफ वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। मूर्ति टूटने के बाद शुरू हुए विवाद ने ना जाने कितना रूप ले लिया है। अलग-अलग समाज के लोग भी अपने वर्चस्व की लड़ाई में सामने आए है। रायपुर में छत्तीसगढ़ियां क्रांति सेना के अध्यक्ष ने अग्रसेन, दीनदयाल के लिए अपशब्द कहे जिसका प्रदेश भर में विरोध हुआ। उन पर FIR हुई। रायगढ़ जिले में सिंधि समाज के युवक ने सतनामी समाज के गुरु के लिए अपशब्द कहे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने विरोध किया। जिसके बाद उस युवक पर FIR हुआ और अब सिंधि समाज ने उस युवक को समाज से बहिष्कृत कर दिया है। जानिए विवाद की शुरुआत कैसे हुई 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 साल पूरे हो जाएंगे। इससे पहले 26 अक्टूबर को एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने VIP चौक पर लगे छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ दिया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ियां क्रांति सेना ने इसका विरोध किया। अगले दिन जब विरोध प्रदर्शन चल रहा था तब छत्तीसगढ़ियां क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं। कौन है अग्रसेन महराज। चोर है या झूठा है। पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं। मछली वाले भगवान के बारे में। उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी के गर्दन को काटकर अपमान किया है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज भड़क उठा। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की। इसके बाद कई जिलों में बघेल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने पर प्रदेश बंद का आह्वान छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की घटना पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने विरोध जताया है। इस घटना के विरोध में राज्योत्सव से एक दिन पहले यानी आज छत्तीसगढ़ महाबंद का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि यह घटना केवल तोड़फोड़ नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आस्था और अस्मिता पर हमला है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सभी व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी यूनियनों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे एकजुट होकर रायपुर बंद में शामिल हों। पार्टी ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा, ताकि जनता की आवाज़ राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंच सके। हालांकि इस बंद को चैंबर का समर्थन नहीं है। सभी दुकान खुले रहेंगे। सिंधी समाज के युवक ने सतनामी समाज के गुरू को गाली दी रायगढ़ जिले में 29 अक्टूबर की रात चक्रधर नगर के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले विजय राजपूत ने शराब के नशे में बाबा गुरु घासीदास के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने सिग्नल चौक पर नशे में कई अभद्र टिप्पणियां भी की और उसका वीडियो भी बनवाया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सतनामी समाज के लोगों ने इसे देखकर नाराजगी जताई और पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद युवक के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वहीं, सिंधी समाज ने भी आरोपी युवक ​का समाज से बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है, उनके समाज से आरोपी का कोई वास्ता नहीं है। यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने सतनामी समाज के अजय कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर धारा 296, 299, 302, 352, 3(5) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अनुचित बयान देने वालों पर कार्रवाई हो – अग्रवाल समाज छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को बने 25 साल हो गया है। उत्सव के समय ऐसे में बंद उचित नहीं है। बंद नहीं होना चाहिए। पर एक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के महापुरुष बाबा घासीदास के बारे में जो अनुचित बयान दिया है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को अशांत करने वाले किसी भी व्यक्ति को सहन नहीं किया जाएगा। …………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… अमित बघेल बोले-मारवाड़ी-सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया:माफी मांगने पर कहा- FIR से पहले चर्चा क्यों नहीं की, जैसा करोगे, वैसा पाओगे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने के बाद प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रवाल और सिंधी समाज को लेकर टिप्पणी की। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *