छत्तीसगढ़ को मिलेगा 12वां मुख्य सचिव:चीफ सेक्रेटरी की रेस में 5 नाम, रायपुर से दिल्ली तक मंथन; विकासशील-रेणु पिल्ले का नाम आगे

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। अब नए चीफ सेक्रेटरी के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक मंथन चल रहा है। अक्टूबर महीने में राज्य को नया प्रशासनिक मुखिया मिल जाएगा। वैसे छत्तीसगढ़ कैडर के 5 आईएएस इस पद के लिए योग्य हैं। इसमें विकासशील गुप्ता और रेणु गोनेला पिल्ले का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसके साथ ही मनोज पिंगुआ, सुब्रत साहू और अमित अग्रवाल के नाम भी सामने आए है। पढ़े प्रदेश का 12वां मुख्य सचिव बनने की रेस में कौन-कौन शामिल है। अब जानिए CS की रेस में विकासशील और पिल्ले क्यों हैं आगे? IAS विकासशील गुप्ता IAS विकासशील गुप्ता वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभा रहे है। इनके अनुभव और दक्षता का प्रदेश को फायदा मिल सकता है। विकास शील की पत्नी और 1994 बैच की ही आईएएस निधि छिब्बर को नीति आयोग में पदस्थ किया गया है। इससे पहले वे DMEO (डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिस) की महानिदेशक थीं। नौकरशाही हलकों में इस दंपती को ‘पावर पेयर’ कहा जाता है। शील के अनुभव से उम्मीद की जा रही है कि वे राज्य की गवर्नेंस में वैश्विक मानक लेकर आएंगे। IAS रेणु गोनेला पिल्ले रेणु गोनेला पिल्ले को एक काबिल और सख्त प्रशासक माना जाता है। वे दबाव में भी फैसले लेने वाली अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। जनवरी 2025 में जब मुख्य सचिव अमिताभ जैन एक हफ्ते की छुट्टी पर थे, तब पिल्ले को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया था। यह सरकार के उन पर भरोसे का बड़ा संकेत माना जाता है। इसलिए चीफ सेक्रेटरी की रेस में ये दोनों अफसर सबसे आगे बताए जा रहे है। अब पढ़े CS की रेस में शामिल और उनकी प्रोफाइल कौन हैं विकासशील CS पद के लिए क्या होती है योग्यता सीएस बनने के लिए 30 से 33 साल की प्रशासनिक सेवा की आवश्यकता होती है। आमतौर पर मुख्यमंत्री राज्य के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त करते हैं। इस पद के लिए कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता है। इस दौरान कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। मुख्य सचिव की नियुक्ति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री की मंजूरी की आवश्यकता होती है। ……………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… मनोज पिंगुआ बनाए जा सकते हैं चीफ सेक्रेटरी:अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM साय, कैबिनेट बैठक से पहले मुलाकात पर अटकलें तेज छत्तीसगढ़ की साय सरकार की कैबिनेट बैठक 30 जून को होने जा रही है। इससे पहले 29 जून की शाम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंच गए। CM और राज्यपाल की मुलाकात मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट से एक दिन पहले हुई है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *