सरगुजा ACB की टीम ने मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने के चीफ इंजीनियर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कारखाने के चीफ इंजीनियर ने एक संविदा कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाने और नियमितीकरण के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त का 50 हजार रुपए लेते हुए ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता, सूरजपुर में चीफ इंजीनियर चमरू नायक ने कारखाने में संविदा कर्मचारी के रूप में पदस्थ आपरेटर प्रदीप कुमार को नौकरी से नहीं हटाने एवं नियमितीकरण के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत नहीं देने पर चीफ इंजीनियर ने आपरेटर को नौकरी से निकाल देने की धमकी दी थी। इससे परेशान आपरेटर प्रदीप कुमार ने इसकी शिकायत सरगुजा ACB की टीम से की। आवास में रिश्वत लेते ACB की टीम ने दबोचा सरगुजा ACB की टीम ने प्रदीप कुमार से चीफ इंजीनियर चमरू नायक की फोन पर रिश्वत की रकम को लेकर बात कराई। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर शुक्रवार को योजना बनाकर एसीबी की टीम शक्कर कारखाना केरता पहुंची। केरता शक्कर कारखाना परिसर में निर्मित आवास में निवासरत चीफ इंजीनियर चमरू नायक को रिश्वत की रकम देने प्रदीप कुमार पहुंचा। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम दी, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। चमरू नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। संविदा कर्मचारी करते हैं संचालन सूरजपुर में संचालित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने का संचालन फिलहाल सरकार कर रही है। यहां सीईओ, चीफ इंजीनियर समेत कुछ उच्च पदों पर नियमित कर्मचारी हैं। तकनीकी और अन्य स्टाफ संविदा पर रखे गए हैं। इनमें कुछ का नियमितीकरण भी किया गया है। संविदा कर्मियों की नियुक्ति के बाद उन्हें हटाने की धमकी देकर अधिकारी पैसे भी वसूलते हैं। इसे लेकर मिली शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।
शक्कर कारखाने का चीफ इंजीनियर 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया:सरगुजा में संविदा कर्मचारी से नियमितीकरण के लिए मांगी थी एक लाख घूस

















Leave a Reply