स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जगदलपुर शहर ने देशभर में 107वां रैंक से सीधे 15वां रैंक प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। जगदलपुर को कुल 12500 में से 10446 अंक मिले हैं। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में 10000 में से 8841, गार्बेज फ्री सिटी में 1300 में से 800 और खुले में शौच मुक्त में 1200 में 1000 अंक मिले हैं। मेयर संजय पांडेय ने कहा कि, साढ़े 4 महीने के कम समय में यह स्थान मिला है, इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शहर की जनता को बधाई। वहीं उन्होंने शहर की जनता से गीला और सूखा कचरा अलग करने की अपील भी की। टॉप 3 में शामिल करने का लक्ष्य मेयर संजय ने कहा कि जगदलपुर को विकसित, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरवासियों ने जिस विश्वास के साथ ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाई है उसका अब सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहा है। आने वाले साल में हमारा यह संकल्प हैं कि जगदलपुर नगर शहरों की सूचि में टॉप 3 में शामिल हो और इसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है। सफाई न करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई उन्होंने कहा कि नगर की सबसे मुख्य समस्या नुक्कड़, नाली और गलियों में कचरा एकत्रित होने की थी। जिसके लिए हमने लगातार जनता से अपील की। लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।गीला कचरा और सूखा कचरा अलग करने में संतोषजनक कार्य नहीं होने से हमें 15वां स्थान मिला है। गीला और सूखा कचरा अलग करने की अपील जन सहयोग से हम आने वाले साल में गार्बेज फ्री सिटी और नुक्कड़ और नालियों में कचरा फेंकने से बचने और गीला और सूखा कचरा अलग-अलग फेंकने की अपील करेंगे। कोशिश रहेगी की अब टॉप थ्री में जगदलपुर का नाम रहे। उन्होंने कहा कि, शहर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए से ज्यादा विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। वहीं 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर सड़कों की स्थिति सुधारी जा रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण…107 से 15वें स्थान पर पहुंचा जगदलपुर:राज्य में दूसरा स्थान; मेयर संजय बोले- शहर को टॉप-3 में लाने का लक्ष्य

















Leave a Reply