सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को जापान और दक्षिण कोरिया की 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। वे वहां इलेक्ट्रानिक्स, ऑटोमोबाइल- फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के उद्यमियों से मुलाकात करेंगे और इन्वेस्टर्स को छत्तीसगढ़ बुलाएंगे।
नई दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में साय ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के साथ विदेश जा रहे हैं। जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन हो रहा है। जिसमें वे शामिल होंगे। इस एक्सपो में इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों पर फोकस है। इन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं। सरकार चाहती है कि विदेशी निवेशक यहां आएं। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय और प्रशासनिक अधिकारी भी विदेश दौरे पर रवाना हुए। विदेश प्रवास से पहले साय दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी उनके साथ दिल्ली रवाना हुए। जापान दौरे के बाद साय और उनका दल दक्षिण कोरिया जाएंगे, जहां वे औद्योगिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और लॉजिस्टिक्स सुधार से जुड़ी अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग से राज्य में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और बेहतर अधोसंरचना विकास के नए अवसर खुलेंगे। वे कारोबारियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।
इस तरह है दौरे का शेड्यूल
22 – 24 अगस्त – टोक्यो में प्रतिनिधिमंडल जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ इन्वेस्टर कनेक्ट सेशंस एवं व्यावसायिक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 25-26 अगस्त को ओसाका साय वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश अवसरों पर विभिन्न हितधारकों से चर्चा करेंगे। दौरे का अंतिम चरण में दक्षिण कोरिया के सियोल में 27 से 29 अगस्त तक निवेशक गोलमेज बैठकों, कोरिया की शीर्ष कंपनियों और व्यापार संघों से मुलाकात तथा सेक्टर-विशेष संवाद आयोजित किए जा
सीएम जापान-द. कोरिया दौरे पर:इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल के इन्वेस्टर्स को बुलाएंगे छत्तीसगढ़

















Leave a Reply