लखोली से गंज चौक तक सड़क चौड़ीकरण का लखोली वासियों ने विरोध किया है। वार्ड वासियों ने कहा कि कुछ साल पहले भी यहां सड़क चौड़ीकरण करने तोड़फोड़ की गई थी जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला। पहले की गई तोड़फोड़ में लोगो को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। पहले उसका मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने चौड़ीकरण नहीं करने की मांग पर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे निखिल द्विवेदी ने कहा कि लखोली में सन 2012 -2013 में विकास के नाम पर चौड़ीकरण तो कर दिया गया मगर बहुत से परिवारों को उसका मुआवजा आज तक नहीं दिया गया। गरीब परिवारों जमीन, गहने बेच कर घर बनाया था। उसे तोड़ने नापजोख निगम के अफसरों ने शुरू कर दिया जबकि पुराना मुआवजा नहीं दिया गया है। द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में गरीबों के घर व व्यवसाय उजाड़ने का काम हो रहा है। लखोली वार्ड की सुरेखा सोनकर ने कहा कि मेरा एक बेटा है पति भी नहीं है निजी जमीन पर बने घर को 2012 में विकास चौड़ीकरण के नाम पर जबरदस्ती तोड़ दिया गया था। लेकिन आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन: कलेक्टर ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है, नही कोई राशि अभी तक जारी हुई है, यदि कोई ऐसी योजना आती भी हैं तो सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि भी जारी की जाएगी और उनके साथ न्याय होगा । ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी गोपी रजक, पूर्व पार्षद मनीष साहू, पूर्व पार्षद महेश साहू, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दीनू साहू, शुभम शुक्ला, हर्ष साहू, मोहित कोचर, नीलू सोनकर, चुन्नीलाल सोनकर, पूर्णिमा सोनकर, संजय सोनी, लक्की सोनकर, दुर्गा साहू, नीतेश आहूजा, ललित अग्रवाल, काशी शर्मा, संजय जैन एवं प्रवीण बघेल, सौरभ सोनी और बड़ी संख्या में लखोली वासी मौजूद रहे।
गंज चौक से लखोली रोड चौड़ीकरण का वार्ड के लोगों ने किया विरोध, पहुंचे कलेक्ट्रेट

















Leave a Reply