कांग्रेस संगठन द्वारा देशभर में चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग बरमकेला पहुंचीं। सहप्रभारी जरीता लैतफलांग अपने प्रभार क्षेत्र का निरंतर दौरा कर रही हैं। इस दौरान वे गांव-गांव जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही हैं। वे घर-घर संपर्क अभियान के तहत लोगों से हस्ताक्षर करवा रही हैं और उन्हें भाजपा के कथित “वोट चोरी षड्यंत्र” के बारे में जानकारी दे रही हैं। सरिया में कांग्रेस प्रभारी जरीता का स्वागत रायगढ़ से प्रस्थान करने के बाद प्रभारी जरीता और उनके साथ आए जिला अध्यक्ष तारा देवांगन का सरिया बाजार चौक में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी आलोक चंद्राकर, प्रदेश प्रतिनिधि सूरज तिवारी, जिला महामंत्री गोल्डी नायक, तथा सरिया से शरद यादव, विक्की आहूजा और उग्रसेन साहू मौजूद थे। सरिया के बाजार में प्रभारी जरीता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को कथित वोट चोरी के विषय में समझाया, जिसके बाद उन्होंने फॉर्म पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमति व्यक्त की। कांग्रेस की सहप्रभारी जरीता ने घर-घर जाकर लिया समर्थन इसके बाद वे सीधे बरमकेला के ग्राम खोरी गांव के लिए रवाना हुईं। बरमकेला चौक पर विधायक उत्तरी जांगड़े, कविता लहरे, प्रदेश प्रतिनिधि घनश्याम मनहर, तिलक नायक और ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने उनका स्वागत किया। खोरी गांव पहुंचकर प्रभारी ने घरों में जाकर लोगों से हस्ताक्षर लिए और उन्हें वोट चोरी के विषय में जानकारी दी। उन्होंने गांव की सैकड़ों महिलाओं के साथ दरी पर बैठकर चर्चा की, अपना परिचय दिया और कांग्रेस संगठन द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के बारे में बताया। उन्होंने सभी से अपने वोट की जांच करने का आग्रह किया। लोगों की सहमति पर फॉर्म भरे गए और उन पर हस्ताक्षर करवाए गए। इस दौरान जिला प्रभारी आलोक चंद्राकर और जिला अध्यक्ष तारा देवांगन ने भी ग्रामीणों और महिलाओं को वोट चोरी के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
कांग्रेस सहप्रभारी जरीता लैतफलांग बरमकेला पहुंचीं:’वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान में लोगों से हस्ताक्षर कराए, जनता से मांगा समर्थन

















Leave a Reply