छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना में कटौती के आदेश जारी होने के बाद कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। कांग्रेस ने इस फैसले को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। वहीं, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के प्रदर्शन को “औचित्यहीन” बताया है। इस पर कांग्रेस नेताओं ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा जनता की सुविधा छीन रही है, इसलिए विरोध जायज है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के करीब 22.5 लाख मध्यम वर्गीय परिवार पहले हाफ बिजली बिल योजना का सीधा लाभ उठा रहे थे। योजना में कटौती के बाद अब इन परिवारों को आर्थिक मार झेलनी पड़ सकती है। कांग्रेस का दावा है कि पहले इन उपभोक्ताओं को हर महीने 750 से 1100 रुपए तक बिजली बिल भरना पड़ता था, लेकिन अब यह बढ़कर 1700 से 2400 रुपए तक पहुंच सकता है। वहीं जो परिवार 400 से 500 यूनिट बिजली की खपत करते हैं, उनका बिल पहले 1200 से 1500 रुपए के बीच आता था, जो अब बढ़कर 3000 से 3700 रुपए तक हो सकता है। नेताओं का कहना है कि इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर हर महीने औसतन 1200 से 2000 रुपए तक का अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा, जिससे मध्यम वर्ग की जेब पर सीधा असर होगा। कांग्रेस ने बिजली कंपनी को नुकसान पहुंचाया बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन को पूरी तरह औचित्यहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति में खुद को बनाए रखने के लिए इस तरह के विरोध-प्रदर्शन कर रही है। श्रीवास ने आरोप लगाया कि यह धरना-प्रदर्शन जनता को भ्रमित करने और सच्चाई से भटकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली कंपनियों के बढ़ते घाटे को देखते हुए प्रदेश हित में जरूरी फैसला लिया है। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि कांग्रेस इस पूरे मुद्दे को तोड़मरोड़ कर दुष्प्रचार कर रही है। दो साल में बीजेपी ने कुछ नहीं किया हाफ बिजली बिल योजना में कटौती और बीजेपी नेताओं के बयानों पर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता कुलदीप जुनेजा ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार आने के बाद से अब तक कोई ठोस काम नहीं हुआ है। कांग्रेस सरकार में प्रदेशवासियों को जो सौगातें मिली थी, उसे भी सरकार बंद कर रही है। सरकार महतारी वंदन योजना में 1 हजार देकर प्रदेश की महिलाओं और बेटियों से 5 हजार रुपए वापस निकाल रहे हैं।
कांग्रेस प्रदर्शन पर BJP का पलटवार, ये गुमराह कर रहे:कांग्रेसी नेता ने कहा- 1 हजार देकर सरकार 5 हजार वसूल रही,बीजेपी बोली- विरोध औचित्यहीन

















Leave a Reply