बस्तर में रेत माफिया सक्रिय:भोपालपटनम में हर सैकड़ों ट्रक अवैध रेत की निकासी, कांग्रेस ने किया विरोध

बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक में रेत के अवैध खनन का मामला सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर गठित 10 सदस्यीय जांच दल ने रविवार को तरलागुड़ा और तीमेड़ क्षेत्र का दौरा किया। जांच दल में विधायक लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे जांच दल ने भाजपा नेता और कथित रेत ठेकेदार बी. गौतम राव पर करोड़ों रुपए की रेत के अवैध खनन का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि यह गतिविधि संविधान की पांचवीं अनुसूची, पंचायती राज और पेसा कानून का उल्लंघन है। साथ ही राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों की भी अवहेलना हो रही है। जांच दल ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों से तेलंगाना और महाराष्ट्र में रेत की अवैध ढुलाई की जा रही है। इससे इंद्रावती नदी का पारिस्थितिकी तंत्र खतरे में है। कांग्रेस ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर आदिवासी हितों की रक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर अवैध खनन नहीं रुका तो जन आंदोलन किया जाएगा। नेताओं ने तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया। भोपालपटनम एसडीएम ने 15 दिनों में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *