ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध:22 जुलाई को दुर्ग जिले में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी, छह स्थानों पर होगा चक्काजाम

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने 22 जुलाई को दुर्ग जिले में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का ऐलान किया है। यह आंदोलन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किया जा रहा है, जिसके तहत जिले के छह प्रमुख स्थानों पर दोपहर में चक्काजाम किया जाएगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और भाजपा सरकार अदाणी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए विपक्ष की आवाज दबा रही है। उन्होंने दावा किया कि भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में तमनार के जंगलों की कटाई और कोल खदान परियोजना पर सवाल उठाने के बाद ही ईडी ने उनके घर छापा मारा और चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता भूपेश बघेल और उनके परिवार के साथ खड़ा है और इस “फर्जी” केस के खिलाफ डटकर खड़ा रहेगा। बीजेपी बोली- कांग्रेस का आंदोलन पुत्र मोह और भ्रष्टाचार बचाओ अभियान इस आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चैतन्य बघेल कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी पूरी पार्टी उनके समर्थन में उतर आई है। उन्होंने कांग्रेस के इस विरोध को “पुत्र मोह और भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन” करार दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भूपेश सरकार के समय कोल ब्लॉक आवंटन में गंभीर अनियमितताएं हुई थीं, और अब कांग्रेस जांच से बचने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। चक्काजाम को लेकर पुलिस की तैयारी दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि नाकेबंदी को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी छह स्थानों पर राजपत्रित अधिकारी, अतिरिक्त बल और पेट्रोलिंग टीमें तैनात रहेंगी। किसी भी तरह की अशांति, तोड़फोड़ या अव्यवस्था से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। एसपी की जनता को सलाह एसपी ने बताया कि यातायात विभाग ने ट्रांसपोर्टर्स और कमर्शियल वाहन मालिकों के साथ बैठक की है और ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। रायपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा या तो जाम से पहले करें या बाद में, ताकि असुविधा से बचा जा सके। कांग्रेस इन स्थानों पर करेगी चक्काजाम – सिरसा गेट, भिलाई-3 – मिनीमाता चौक, पुलगांव, दुर्ग – नेहरू नगर चौक, ढिल्लन होटल के पास, भिलाई – एसीसी बोगदा, जामुल – सेलूद चौक, पाटन – महामाया गेट के सामने, दुर्ग-बेमेतरा मुख्य मार्ग, धमधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *