कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा आज बिलासपुर में:एक हफ्ते में दूसरी बार बिलासपुर पहुंचे सचिन पायलट; कांग्रेसियों ने जुटाई वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार बिलासपुर पहुंचे। पायलट आज बेलतरा विधानसभा में वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा में शामिल होंगे और स्टेज शो कर लोगों को संबोधित करेंगे। यात्रा से पहले सचिन पायलट रतनपुर स्थित महामाया देवी का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे। कांग्रेसियों ने मतदाता सूची का परीक्षण कर बेलतरा विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग के आंकड़े जुटाए हैं, जिसके आधार पर वोट चोरी के नमूने पेश किए जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस का एक हफ्ते में यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें सचिन पायलट शामिल हो रहे हैं। इससे पहले पायलट ने 9 सितंबर को वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान का आगाज करने बिलासपुर पहुंचे थे। वहीं, एक दिन पहले रायगढ़ में वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा संपन्न हुई है। कांग्रेसियों में एकजुटता का दावा, लेकिन सभा में दिखी गुटबाजी प्रदेश कांग्रेस में शीर्ष नेताओं के बीच गुटबाजी को देखते हुए आलाकमान ने एकजुटता के साथ काम करने की हिदायत दी है। यही वजह है कि प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के सवाल पर बड़े नेता लगातार एकजुटता के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का दावा कर रहे हैं। साथ ही सामूहिक नेतृत्व के साथ काम करने की नसीहत भी दी जा रही है। लेकिन, बड़े आयोजनों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की गुटबाजी उभर कर सामने आ जाती है। बिलासपुर की सभा में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने अपने विपक्षियों पर निशाना साधा। वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा, बेलतरा में फर्जी वोटर्स का होगा खुलासा कांग्रेस के वोट चोर-गद्दी छोड़ सभा के बाद अब प्रदेश भर में वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी शुरुआत रायगढ़ से हुई। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। मंगलवार (16 सितंबर) को रायगढ़ में यात्रा शुरू होकर कोरबा पहुंची, जहां मशाल रैली निकाली गई। वहीं, बुधवार यानि आज बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में यात्रा होगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में बेलतरा में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ियों का खुलासा किया जाएगा। वोटर लिस्ट में 100 साल के ऊपर के सैकड़ों मतदाता कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष और बेलतरा विधानसभा के प्रत्याशी रहे विजय केशरवानी ने बताया कि उनके क्षेत्र में स्थानीय नेता व पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता मतदाता सूची का परीक्षण कर रहे हैं। इसमें अभी तक 100 साल के ऊपर के सैकड़ों मतदाता सामने आए हैं। इसके साथ ही कई वोटर ऐसे हैं, जिनका मकान नंबर नहीं है तो किसी मतदाता और पिता का नाम एक है। इसके अलावा मतदाताओं का पता भी नहीं है। ऐसे हजारों की संख्या में वोटर हैं, जिनका नाम संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं के नाम के साथ ही वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा और हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। महामाया देवी का दर्शन करेंगे पायलट बुधवार को बेलतरा में स्टेज सभा और हस्ताक्षर अभियान के बाद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रतनपुर पहुंचेंगे। यहां प्रसिद्ध महामाया देवी में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे, जिसके बाद तखतपुर और फिर मुंगेली पहुंचेंगे। ……………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा…पायलट बोले-जिंदा वोटर्स को मृत बताया: कहा-चंद लोगों को फायदा पहुंचाने पेड़ों को काटा, दीपक बैज बोले-वोट चोरों की सरकार चल रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायगढ़ में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सभा में शामिल हुए हैं। पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग ने एक ही घर में 100-150 वोटर्स को डाला। जिंदा लोगों को मृत बताया। जब डेटा मांगा गया तो चुनाव आयोग देने से इनकार कर दिया। वोट की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *