पार्षद की गाड़ी ने स्कूल जा रही बच्ची को रौंदा:सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मासूम ने तोड़ा दम; परिजनों का आरोप- इलाज में देरी की

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्कूल जा रही 7 साल की बच्ची को पार्षद की गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। 6 अगस्त की सुबह प्रगति देवार अपने भाई-बहन के साथ टिकरीपारा स्कूल के लिए निकली थी। तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी जान ले ली। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। जिस वैन से एक्सीडेंट हुआ वो बिलाईगढ़ नगर पंचायत का पार्षद धनीराम देवांगन चला रहा था। इंद्ररा मार्केट मेन रोड पर विनायक इंटरप्राइजेज के सामने यह हादसा हुआ। परिजनों ने इलाज में देरी का आरोप लगाया और पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की है। भाई बहन भी साथ थे मृतक प्रगति बिलाईगढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 की रहने वाली थी। घटना के समय बहन हिमांशी और परमेश्वर उसके साथ थे। घटना के बाद घायल अवस्था में बच्ची को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता सेतलाल देवार ने आरोप लगाया है कि पार्षद ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उनकी बेटी को टक्कर मारी। पीड़ित परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद पार्षद ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बजाय खुद को बचाने की कोशिश की। पार्षद पर पैसे का लालच देने का आरोप परिवार का आरोप है कि पार्षद के सहयोगी इलाज के नाम पर बहाने बनाते रहे और मौके की गंभीरता को नजरअंदाज किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची की मौत की पुष्टि के बाद पार्षद पक्ष की ओर से समझौते के लिए पैसों का लालच दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग घटना में शामिल वाहन को पुलिस थाने लाया गया है। लेकिन अभी तक आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। परिजनों ने पार्षद पर राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है। आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी की जाएगी। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वार्ड क्रमांक 13 के निर्दलीय पार्षद धनीराम देवांगन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। घटना में शामिल वैन गाड़ी को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *