देशभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज आखिरी दिन पारण है। आज व्रती छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म हो जाएगा। लोग सुबह 3 बजे से ही दउरा लेकर घाट पर पहुंचने लगे हैं। इस दौरान सड़क से लेकर घाट तक छठ मइया के गीत बज रहे हैं। रात से ही रायपुर के महादेव घाट, बिलासपुर के अरपा घाट और तालाबों पर श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद है। इसके पहले सोमवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया था। व्रती आज फिर से उसी जगह पर पहुंची हैं। सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मइया की पूजा अर्चना कर रही हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग और अन्य शहरों के छठ घाटों पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया था। रायपुर के महादेव घाट पर दीप जलाकर छठी मैया की पूजा की गई थी। वाराणसी से आए पुजारियों ने खारुन मैया की भव्य आरती की। ये तस्वीरें देखिए…
छत्तीसगढ़ में उगते सूर्य को अर्घ्य:रायपुर के महादेव-घाट, बिलासपुर के अरपा-घाट पर भीड़, छठ गीतों से गूंजे घाट

















Leave a Reply