बेटी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पिता को मार-डाला:शराब में चूहामार दवा पिलाई, पत्थर से सिर कुचला; पेट्रोल से जलाई लाश, 4 साल बाद खुलासा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जमीन बंटवारे के विवाद में बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पिता को मार डाला। बेटी ने बॉयफ्रेंड और एक दूसरे दोस्त के साथ पिता को पहले शराब में चूहामार दवा पिलाई। उसे जंगल ले गए। वहां तीनों ने पत्थर से सिर कुचलकर पिता की हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने की नीयत से उसके चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया। पास में अलाव भी जलाया, ताकि हत्या को हादसे का रूप दिया जा सके। अब 4 साल बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बेटी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 8 नवंबर 2020 को पंतोरा चौकी क्षेत्र के बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पास नहर किनारे एक जली हुई लाश बरामद हुई थी। शव पूरी तरह से जला हुआ था और पहचान करना मुश्किल था। जांच के दौरान शव की पहचान बगडबरी गांव के रहने वाले भूखल रोहिदास के रूप में हुई। उस समय पुलिस ने जांच की, लेकिन अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। ऐसे हुआ खुलासा जुलाई में चकरभाठा थाना के हिर्री इलाके में साहिल पाटले नाम के शख्स की हत्या हुई थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 24 जुलाई 2025 को राजा बाबू खूंटे (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। कौन है साहिल पाटले साहिल पाटले ने बगडबरी की रहने वाली सरोजिनी बाई की बेटी वर्षा से लव मैरिज की थी। कुछ समय बाद वो उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। इस बात से सरोजिनी बाई परेशान थी। उसने अपने दामाद साहिल की हत्या की साजिश रची। सरोजिनी ने साहिल की हत्या के लिए राजाबाबू से संपर्क किया और उसे ब्लैकमेल करने लगी। राजाबाबू को क्यों किया ब्लैकमेल सरोजिनी बाई भी बगडबरी की रहने वाली थी। उसे पता था कि भूखल रोहिदास के मर्डर में राजाबाबू का हाथ है। सरोजिनी बाई ने राजाबाबू से कहा कि अगर वो उसके दामाद की हत्या नहीं करेगा तो वो भूखल के मर्डर का राज पुलिस को बता देगी। इस बात से डर कर राजाबाबू ने साहिल की भी हत्या कर दी ​थी। इसके बाद खुला भूखल की हत्या का राज साहिल मर्डर केस की जांच के दौरान भूखल रोहिदास की हत्या का राज खुला। पूछताछ के दौरान आरोपी राजा बाबू ने कबूल किया कि वह जांजगीर-चांपा जिले में हुई भूखल की हत्या में शामिल था। आरोपी राजा ने बताया कि उसने अपने साथी पुरुषोत्तम खूंटे और भूखल की बेटी राजिम उर्फ रजनी रोहिदास के साथ मिलकर भूखल रोहिदास की हत्या की थी। रजनी भूखल की दूसरी पत्नी की बेटी थी और उसी ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। पिता से विवाद की वजह से की हत्या इसके बाद पुलिस ने रजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पिता भूखल रोहिदास अक्सर जमीन के बंटवारे और शराब बिक्री को लेकर उससे झगड़ा करते थे। इसके अलावा पिता ने बॉयफ्रेंड के साथ रहने से भी मना किया था। इसी वजह से आए दिन विवाद होता रहता था। इन सबसे परेशान होकर रजनी ने अपने बॉयफ्रेंड राजाबाबू और पुरुषोत्तम के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। शराब में पिलाई चूहा मारने की दवा 8 नवंबर 2020 को तीनों आरोपी भूखल को पल्सर बाइक पर बैठाकर बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पास ले गए। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई, जिसमें चूहा मारने की दवा पहले से ही मिलाई गई थी। शराब पीने के बाद जब चूहा मार दवा का असर दिखने लगा तो सिर पर भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रजनी रोहिदास और उसके दोनों साथियों राजा बाबू खूंटे और पुरुषोत्तम खूंटे को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ धारा 302, 201, 120-बी और 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। ……………………………………………. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. धमतरी ट्रिपल-मर्डर केस…आलोक की बहन बोली-अधमरा ही छोड़ देते,VIDEO: एक दिन पहले तय हुई थी शादी,मां सदमे में,नितिन-सुरेश की बेटियां पूछ रहीं- पापा कब लौटेंगे गाड़ियों की कतार लगी हुई है और इन गाड़ियों को साइड स्टैंड पर लगाकर उस पर बैठे लोग आपस में कुछ फुस-फूसा रहे हैं। हमने ध्यान दिया तो समझ में आया ये लोग अज्जू के बारे में बात कर रहें हैं। एक ने बताया- “अज्जू अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। बाप के सुसाइड करने के बाद उसी ने घर को संभाला था। एक या दो दिन पहले उसकी शादी तय हुई थी।” पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *