दीपक बैज बोले- सरकार कारोबारियों से ले रही कमीशन:सड़क और दवा पर भी सरकार को घेरा, कहा- मूणत-अजय-अमर को किया जा रहा नजरअंदाज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार कारोबारियों से खुलेआम कमीशन वसूल रही है। सड़क निर्माण और दवाइयों की आपूर्ति में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार की नई परिभाषा लिख दी है। साथ ही पीसीसी चीफ ने बीजेपी के सीनियर लीडर्स के नाम लेकर तंज कसा है। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, सड़कें गड्ढों में बदल चुकी हैं और दवाओं की आपूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आम जनता को इलाज और सुचारू सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही, तब सरकार की प्राथमिकता आखिर क्या है? सीनियर लीडर का नाम लेकर कसा तंज दीपक बैज ने बीजेपी के सीनियर नेता राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल के नाम लेकर भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, सीनियर लीडर को नजरअंदाज किया जा रहा है। भाजपा ने सीनियर लीडर्स को मार्गदर्शन मंडल में डाल दिया है। वे नाराज चल रहे है, क्या उन्हें निगम मंडल में जगह दिया जाएगा। जनता से किया गया वादा खोखला बैज ने दावा किया कि कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की वजह से न तो सड़कें टिक रही हैं, न ही अस्पतालों में दवाएं समय पर पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता से किया गया विकास का वादा खोखला साबित हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि विपक्ष जनता की आवाज उठाता रहेगा और सरकार की कमियों को उजागर करेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि सच्चाई को समझें और सवाल पूछें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *