कोंडागांव में छोटी दिवाली की तैयारियों के बीच विकास नगर मोहल्ले के निवासियों ने मानवता का परिचय दिया। मोहल्ले की सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गाय को देखकर स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए एकत्र हो गए। गाय की स्थिति गंभीर थी, क्योंकि बछिया का आधा हिस्सा बाहर आ चुका था और प्रसव रुक गया था। यह देखकर मोहल्ले के निवासियों ने अपनी दिवाली की तैयारियां छोड़कर तुरंत गाय की सहायता के लिए कदम बढ़ाए। कुछ लोग पानी और साफ कपड़े लाए, जबकि कुछ ने पशु चिकित्सक को बुलाने की व्यवस्था की। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सकों की एक टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय की सफल डिलीवरी कराई गई और एक स्वस्थ बछिया का जन्म हुआ। फिलहाल, गाय और बछिया को मोहल्ले के एक घर में रखा गया है, जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी मिलकर उनकी देखभाल कर रहे हैं। मवेशियों को सड़क पर न छोड़ें, बढ़ रहा है दुर्घटना का खतरा स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनका उद्देश्य किसी प्रकार की प्रसिद्धि पाना नहीं है, बल्कि यह संदेश देना है कि पशुपालक अपने मवेशियों को सड़कों पर बेसहारा न छोड़ें। उनके अनुसार, इससे न केवल जानवरों को कष्ट होता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक वाहन की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन पशु घायल हो गए थे। इसके अतिरिक्त, कुछ समय पूर्व भी एक अन्य गाय ने सड़क पर ही बछड़े को जन्म दिया था, जिसे स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों से बचाया था। पशु चिकित्सक डॉ. नीता मिश्रा ने बताया कि कॉल आते ही वह अपनी दिवाली पूजा छोड़कर तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती और पड़ोसियों के सेवा भाव की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। उनके प्रयासों से आज गाय और बछिया दोनों स्वस्थ हैं और सभी उनकी मां-बेटी की तरह सेवा कर रहे हैं।
सड़क पर तड़प रही गाय की कराई डिलीवरी:कोंडागांव में स्थानीय निवासियों ने पेश की मानवता की मिसाल, बछिया स्वस्थ


















Leave a Reply