राजनांदगांव| डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम मेढ़ा-सिंगारपुर की सड़क पिछले 9 साल से जर्जर हालत में है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एक ज्ञापन सौंप कर इसकी मरम्मत कराने या नवीनीकरण की मांग की है। यह सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 2016 में बनी थी। तब से अब तक इसमें कोई मरम्मत नहीं हुई। अर्जुनी से मेढ़ा तक 2.25 किलोमीटर सड़क का निर्माण 2022 में हुआ था। मेढा से सोनेसरार तक 1.55 किलोमीटर सड़क 2015 में बनी थी। 9 साल में इसकी भी कोई मरम्मत नहीं हुई। न ही कोई नई स्वीकृति मिली। हो रही है। जिला पंचायत सदस्य विभा साहू जपं सदस्य रेशम लाल साहू, सरपंच मेढ़ा रेखा लाल निषाद व ग्रामीण ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
















Leave a Reply