पेट्रोल पंप एसोसिएशन का “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान पहले ही दिन फेल हो गया। एसोसिएशन अपने इस फैसले को राजधानी के ही पेट्रोल पंपों में लागू नहीं करा पाया। यही कारण है कि पंपों से बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को भी पेट्रोल दिया गया। पेट्रोल पंप संचालकों ने खानापूर्ति के नाम पर पंपों पर “नो हेलमेट नो पेट्रोल” का बोर्ड तो जरूर लगाया, लेकिन नियम का पालन नहीं किया। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले वाहन चालकों को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया गया। संचालकों का इस मामले में तर्क था कि इस संबंध में कोई आदेश उन तक नहीं पहुंचा है। इसलिए बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने भी इस फैसले से अपना हाथ पीछे खींच लिया है। अब एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि एकाएक सख्ती बरतना सही नहीं होगी। इससे परेशानी खड़ी होगी। पहले चेतावनी दी जाएगी, फिर पाबंदी लगाई जाएगी। एसोसिएशन ने खुद लिया था फैसला पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने हाल ही में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान की शुरुआत की। 1 सितंबर से हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के फैसले को लेकर 29 अगस्त को एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा था। तीन बार जारी हुआ आदेश, तीनों फेल जानिए… अध्यक्ष अखिल धगट ने पहले और अब क्या कहा- 10 से अधिक पंपों में पहुंची भास्कर टीम: कहीं हेलमेट अनिवार्य नहीं शहर के पेट्रोल पंपों में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान शुरू हुआ है या नहीं ये जांचने के लिए भास्कर की टीम शहर के 10 पंपों पर पहुंचीं। दोपहर 12 बजे जयस्तंभ चौक पर स्थित अहमदजी भाई पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के लोग पेट्रोल भरा रहे थे। मैनेजर से पूछने पर उसने बताया कि उनके पास पेट्रोलियम कंपनी से लिखित में कोई आदेश अब तक नहीं आया है। इसी तरह फाफाडीह चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड तो लगा था, लेकिन कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल दे रहे थे। श्रीनगर स्थित पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट के पेट्रोल मिल रहा था। शहीद स्मारक के पास पेट्रोल पंप पर भी नो हेलमेट नो पेट्रोल पंप का सिस्टम लागू नहीं था। मोवा थाने के पास स्थित पेट्रोल पंप में भी ये सिस्टम लागू नहीं था। वहीं पटेल चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दे रहे थे।
कड़ाई करने में दिक्कत:‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’, खुद का फैसला लागू नहीं करा पाया एसोसिएशन, बिना हेलमेट बिकता रहा पेट्रोल

















Leave a Reply